Best 9 Oily Skin Ke Liye Cream जो रखे आपकी स्किन का खास ध्यान

oily skin ke liye cream

यह सच है कि ऑइली स्किन वाले अपनी त्वचा को लेकर बहुत परेशान रहते हैं जिसके लिए वह तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं उनमे से एक है Oily Skin Ke Liye Cream ,आप चाहे तो ऑयली स्किन के लिए क्रीम घर में भी बना सकते हैं और मार्केट में उपलब्ध क्रीम का चुनाव भी कर सकते हैं।

अगरऑयली स्किन वाले गलत क्रीम का चुनाव कर लेते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऑइली स्किन को बहुत सावधानी के साथ पैम्पर करने की जरूरत होती है, क्योंकि यह बहुत जल्दी काली पड़ जाती है। ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर दाग धब्बे होते हैं इसीलिए उन्हें अपने लिए किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए ब्यूटी दुनिया लेकर आया है यह लेख, जिसमें हम आपको बताएंगे Best 9 Oily Skin Ke Liye Cream

Table of Contents

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम | Oily Skin Ke Liye Cream

Oily Skin Ke Liye Cream

ऑयली स्किन के लिए लाइट, गैर-कॉमेडोजेनिक, जेल-आधारित मॉइस्चराइजर को यूज करना चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा पर एक्स्ट्रा ऑयल भी जमा नहीं होता और स्किन हाइड्रेट भी रहती है। वहीं, सीरब कंट्रोल करने के लिए नियासिनमाइड सीरम एक बोनस है। इससे न सिर्फ आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर होती है बल्कि इसे लगाने से पिम्पल्स का खतरा भी कम होता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए काफी रिसर्च करके बेस्ट क्रीम लाए हैं तो चलिए जानते हैं ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम (Oily Skin Ke Liye Cream)

1. मामाअर्थ विटामिन सी ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

ब्रांड क्लेम्स

  • यह मॉइश्चराइजर आपकी स्किन के लिए बेहतरीन मॉइस्चराइजर है, जो आपकी स्किन पर नाॅन ग्रीसी रहता है।
  • इसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स विटामिन सी, गोटूकोला और विटामिन ए इसे सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल बनाता है, जो फाइट करता है डार्क स्पोट्स और एजिंग के साइन से।
  • यह स्किन की प्राकृतिक चमक को लौटाता है।
  • यह स्किन टोन को इवन करता है और सॉफ्ट, सपल बनाता है।

कस्टमर रिव्यू

  • यूजर्स की नजर में यह एक बेस्ट प्रोडक्ट है। यह एक नॉन स्टिकी और सिंपल परफेक्ट फार्मूला है फॉरऑयली स्किन

2. पोंड्स सुपर लाइट जेल ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

ब्रांड क्लेम्स

  • यह ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर है जो आपकी स्किन को 24 घण्टे तक नमी प्रदान करता है।
  • यह सभी स्किन टाइप को सूट करने वाला मॉइश्चराइजर है।
  • यह आपकी स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है।
  • और आपकी स्किन को सॉफ्ट बना कर बेहतरीन चमक प्रदान करता है।

कस्टमर रिव्यू

  • ज्यादातर महिलाओं को यह मॉइश्चराइजर बेहद पसंद है।
  • मैं खुद इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती है।
  • मेकअप से पहले और डेली रूटीन में टोनिंग के बाद इस मॉइश्चराइजर को लगाना आपको बेहद अच्छे परिणाम देगा।

3. डॉ शेठ सेरामाइड विटामिन सी ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर

ब्रांड क्लेम्स

  • यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है।
  • डार्क स्पोट्स को कम करता है।
  • चेहरे की रंगत को बढ़ाता है।
  • इसमें मौजूद अश्वगंधा के कॉम्पोनेंट्स आपकी स्किन सेल्स को रिपेयर करते हैं।

कस्टमर रिव्यू

  • ज्यादातर यूजर्स इसका इस्तेमाल करके खुश हैं।
  • इसके इस्तेमाल के बाद उन्हें अपने फेस पर ना तो ड्राइनेस फील होती है और ना ऑइलीनेस।

4. हिमालय ऑयल फ्री रेडियंस जेल क्रीम

ब्रांड क्लेम्स

  • यह स्कीन को एक प्राकृतिक चमक देता है।
  • जेल बेस्ड होने की वजह से इसे आप बिना किसी डाउट के इस्तेमाल कर सकते है।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए दिन में दो बार फेस को क्लीन करने के बाद अप्लाई करें।

कस्टमर रिव्यू

  • यूजर्स इसे इस्तेमाल करके काफी संतुष्ट हैं
  • लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है इसे इस्तेमाल करने के बाद स्किन और ज्यादा डार्क लगती है।

5. लेक्टो कैलेमाइन फेस लोशन

ब्रांड क्लेम्स

  • इस लोशन में कायलॉयन और एलोवेरा के एक्सट्रैक्ट्स पाए जाते हैं।
  • जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं।
  • इसे लगाने के बाद आपकी स्किन का एक्सेस ऑयल सैटल हो जाता है।
  • और 24 घंटे तक त्वचा को नमी प्रदान करता है।
  • यह फाइट करता है मुहांसों, ब्लैकहेड्स, डार्क स्पोट्स, पैची स्किन।

कस्टमर रिव्यू

  • यह प्रोडक्ट बहुत लंबे समय से मुहांसों से लड़ने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और कस्टमर्स इसको यूज़ करके काफी खुश है।

6. न्यूट्रीजीना कॉम्बी स्किन मॉइश्चराइजर

ब्रांड क्लेम्स

  • यह कॉन्बिनेशन स्किन के साथ-साथ ऑइली एरिया के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर है।
  • यह क्लिनिकली अप्रूव्ड है।
  • यह बहुत ही ज्यादा लाइटवेट मॉइश्चराइजर है और स्पेशली फॉर्मलेट किया गया है कॉन्बिनेशन स्किन के लिए।
  • यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और एक बेहतरीन oil-free एवं non-comedogenic मॉइस्चराइजर है।

कस्टमर रिव्यू

  • यूजर्स का कहना है कि इसे यूज करने के बाद पसीना आता है इसलिए जिनकी ज्यादा ऑइली स्किन है उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन नहीं है।
  • कुछ यूजर्स का कहना है यह वाइटहेड्स और कॉन्बिनेशन स्किन के लिए बेहतर ऑप्शन है।

8. वाओ स्किन साइंस ऑर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर फेस मॉइश्चराइजर

ब्रांड क्लेम्स

  • यह मॉइश्चराइजर सेंसेटिव से ऑइली स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है।
  • इसमें बीटरूट एक्सट्रैक्ट, एप्पल साइडर विनेगर, हाइड्रॉलिक एसिड भी मौजूद है। जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट करने का काम करता है।
  • यह मिनरल ऑयल, सिलिकॉन्स पैराबेन और आर्टिफिशियल कलर्स से फ्री है।

कस्टमर रिव्यू

  • कस्टमर्स का कहना है यह विंटर्स में ऑइली स्किन के लिए एक बेहतर विकल्प है समर्स में नहीं।

9. गोरी डे नाइट व्हाइटनिंग क्रीम ऑयल फ्री

ब्रांड क्लेम्स

  • यह ऑयली स्किन पर मौजूद डार्क स्पोट्स और डलनेस को कम करके हेल्दी और ग्लोइंग स्किन देता है।
  • इसमें मौजूद प्राकृतिक तेल चेहरे की कोशिकाओं को टाइट करने का काम करता है जिसकी वजह से यह नाइट क्रीम के रूप में यूज की जाती है।
  • यह ना सिर्फ ऑयली स्किन के लिए बल्कि सभी स्किन टाइप के लिए बेहतर विकल्प है।
  • यह एक्सेस ऑयल को निकालकर चेहरे को वाइटन करने का भी काम करती है।

कस्टमर रिव्यू

  • इस क्रीम का रिजल्ट यूजर्स के लिए कुछ मिलाजुला सा है।
  • आप इसका इस्तेमाल करके इसके परिणाम को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं।

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में हमने आपको ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम (Oily Skin Ke Liye Cream) सजेस्ट की है। लेकिन यहां हम आपको एक और सजेशन देना चाहेंगे, जब भी आप किसी भी तरह का ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करें उसका पैच टेस्ट करना ना भूलें।

इनमें से आप किसी भी क्रीम का चयन अपनी स्किन के लिए कर सकते हैं। आने वाले लेखों में आप अपने किस समस्या का समाधान पाना चाहते हैं, हमें यह बता सकते हैं। अगर आपको किसी तरह की और जानकारी प्राप्त करनी है, हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले। अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में सांझा अवश्य करें।

FAQ

1. ऑयली स्किन का ध्यान कैसे रखें?

जिनकी भी ऑइली स्किन है वो अपने चेहरे पर पसीना ना आने दे इसीलिए ब्लाटिंग पेपर से पसीने को पोछते रहे, खूब सारा पानी पिएं, जूस पिएं, फ्रूट खाएं और क्रीम बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें।

2. रात को सोने से पहले oily skin पर क्या लगाना चाहिए?

रात को सोने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से क्लींज करें और उसके बाद एलोवेरा जेल से फेस की मसाज करें। ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही अच्छा माना जाता है।

3. ऑयली स्किन पर क्या नहीं लगाना चाहिए?

ऑयली स्किन पर पहले से ऑयल मौजूद होता है इसीलिए चेहरे पर एक्सेस ऑयल लगाना आपको हानिकारक परिणाम दे सकता है। इसीलिए जिनकी भी ऑइली स्किन है वह ऑयल इनग्रेडिएंट्स जैसे बादाम रोगन, बादाम ऑयल, ऑलिव ऑयल जैसे ऑयल इस्तेमाल ना करें

4. ऑयली स्किन के दाग धब्बे कैसे हटाये?

बेसन, चंदन, हल्दी, कच्चा दूध, मुल्तानी मिट्टी, मसूर की दाल यह कुछ ऐसे इनग्रेडिएंट्स है जो ऑइली स्किन के लिए वरदान है। इसमें से आप एक-एक करके किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसमें गुलाब जल मिलाकर उसका फेस पैक बनाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं इसके बेहतर परिणाम आपको मिलेंगे।

Last update on 2023-07-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

2 thoughts on “Best 9 Oily Skin Ke Liye Cream जो रखे आपकी स्किन का खास ध्यान”

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े