अपर लिप्स के बालों को कहें अलविदा With 6 Outstanding Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi

Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi

अब आप जल्दी ही अपने अपर लिप्स के बालों को कहने वाली है अलविदा, क्योंकि इस लेख र्मे हम लेकर आए हैं 6 Best Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi

कुछ महिलाओं के होंठों के ऊपर बाल होते हैं जिन्हें वो पार्लर में जाकर थ्रेडिंग, वैक्सिंग से हटवाती हैं। जिसकी वजह से उनके अपर लिप्स पर दाग पड़ जाते हैं। इसीलिए यहां हम आपको Upper Lips Hair Removal Tips In Hindi Hindi बता रहे हैं। इसके अंतर्गत हम आपको अपर लिप के बाल हटाने के उपाय बताएंगे

पार्लर में जाकर अपर लिप्स के बाल हटाना इतना भी सुविधाजनक नहीं होता क्योंकि आजकल के बिजी शेड्यूल में हर किसी के पास समय नहीं होता, ऊपर से अगर आपको अचानक से कहीं बाहर जाना हो और आपके अपर लिप्स पर आपको बाल दिखाई दे, तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? तो इसी स्थिति से उभरने के लिए आप क्या-क्या कर सकती हैं, वह सब आपको ब्यूटी दुनिया के इस लेख में जानने को मिलेगा।

अपर लिप के बाल हटाने के उपाय | Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi

अपर लिप के बाल हटाने के उपाय | Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi

महिलाओं में होंठों के ऊपर बाल आने का प्रमुख कारण हार्मोनल बदलाव को माना जाता है। कुछ महिलाओं में यह समस्या अनुवांशिक भी होती है। अपर लिप्स पर बाल या चेहरे पर बाल महिलाओं की सुंदरता को फीका कर देते हैं और हर महिला सुंदर दिखने के लिए इन बालों को खत्म करना चाहती है। जिसके लिए 15 दिन में एक बार तो पार्लर का चक्कर लगाना पड़ जाता है।

अगर आपको पार्लर जाने का समय नहीं मिल रहा और घर पर ही आप अपने होंठों के ऊपर के बालों को साफ करना चाहती हैं तो ऐसे में आपके पास क्या विकल्प बचते हैं। ऐसे में अपर लिप के बाल हटाने के उपाय (Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi) आपके काम आएंगे जो आपको हम बता रहे हैं।

1. आटा, बेसन, कच्चे दूध से हटाए अपर लिप्स के बाल | Upper Lips Hair Removal Home Remedies In Hindi

सामग्री

  • आटा- 1 चम्मच
  • बेसन- 1/2 चम्मच
  • कच्चा दूध- 1 चम्मच
  • नारियल का तेल – 3 ड्रॉप

विधि

  • आटा, बेसन, कच्चा दूध और नारियल का तेल बताई हुई मात्रा के अनुसार मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसे अपने अपने लिप्स पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो अपनी फिंगर से से इसे हटाए।
  • हटाने की डायरेक्शन नीचे से ऊपर की तरफ रखनी है।
  • यह रेमेडी ना सिर्फ आपके बालों को रिमूव करेगी बल्कि बालों की भी ग्रोथ को रोकती है।
  • लेकिन इस रेमेडी के आपको इंस्टेंट रिजल्ट मिलेगा या कहना संभव नहीं है।
  • हां, अगर आप इसे हफ्ते में दो बार अप्लाई करेंगे, तो आपके बाल जरूर कम होंगे और साथ ही बालों की भी रिग्रोथ भी रुकेगी।

नोट: इस रेमेडी के इस्तेमाल के बाद अपर लिप्स पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें।

2. होठों के ऊपर के बाल हटाने के उपाय में अंडा फायदेमंद | Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi

सामग्री

अंडा- 2 चम्मच
मक्के का आटा- एक चम्मच
चीनी- 1 चम्मच

विधि

  • सारी सामग्री को बताई गई मात्रा के अनुसार मिला ले।
  • इस पूरे मिश्रण का एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अप्पर लिप्स पर लगाएं।
  • आधे घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें और फिर इस पेस्ट को हटाए।
  • पेस्ट को हटाने के लिए आप पानी का इस्तेमाल ना करें।
  • फिंगर से नीचे से ऊपर की डायरेक्शन में पेस्ट को हटाए।
  • इस उपाय का हफ्ते में दो बार अप्लाई करें महीने के अंदर ही आप देखेंगे अपर लिप्स के बाल बिलकुल चले गए।

3. Apar lips ke baal चीनी और बेसन से हटाएं | Upper Lips Hair Removal Tips In Hindi

सामग्री

  • चीनी- 1 चम्मच
  • बेसन- 1/2 चम्मच
  • गुलाब जल की कुछ बूंदे

विधि

  • अब सारी सामग्री को बताई गई मात्रा के अनुसार मिला लीजिए और गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए
  • इसे Apar lipsपर लगाएं 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे एंटी क्लॉक वाइज सर्कुलर मोशन में रब करते हुए साफ करें।
  • याद रहे पानी का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • हफ्ते में दो बार इसे इस्तेमाल करने से अपर लिप्स पर अनवांटेड हेयर खत्म हो जाएंगे और उस की ग्रोथ कम हो जाएगी।
  • इसके बाद ठंडे पानी से अपना फेस वॉश कीजिए।
  • इस प्रोसेस को पढ़ने के बाद अपर लिप्स के ऊपर वाले हिस्से पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

4. अपर लिप्स के बाल हटाए शुगर वैक्सिंग से | Upper Lips Hair Removal Tips In Hindi

सामग्री

  • कैमोमाइल टी बैग- 3 चम्मच
  • चीनी- 2 चम्मच नींबू का रस
  • पानी
  • लकड़ी की स्टिक
  • वैक्सिंग स्ट्रिप्स

विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें, अब इसमें कैमोमाइल टी बैग डाल दें और पानी को उबलने के लिए रख दें। जब एक बार उबाल आ जाए तो बर्तन को गैस से उतार लें, गैस बंद कर दे।
  • आधे घंटे के लिए कैमोमाइल टी बैग को उसमें रहने दे, फिर फेंक दें और उस पानी को कप में भर दे। लेकिन कप को आधा ही भरे। अब फिर से बर्तन में एक कप पानी डालें, फिर कैमोमाइल टी का जो पानी तैयार किया है, उसे भी डाल दें।
  • अब उसमें चीनी और नींबू का जूस मिला दे और अच्छे से मिश्रण को चलाते रहें। इस मिश्रण को उबालने के लिए रख दें और तब तक उबालें जब तक यह गहरे रंग का ना हो जाए।
  • अब बर्तन को गैस से हटा दें और इस मिश्रण को एक कटोरे में कर ले। फिर इस शुगर वैक्स को ठंडा होने के लिए रख दें। होठों के ऊपर लगाने के लिए लकड़ी का सहारा लें।
  • इसके बाद वैक्सिंग स्ट्रिप्स होंठ के ऊपर लगाएं और कुछ सेकंड के लिए उसको वैक्स पर दबाए। अब जहां बाल है उसके दूसरी तरफ से स्टीप को खींच दे।
  • इसे आप जब भी जरूरत लगे, इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. नींबू और चीनी के पेस्ट से हटाए होंठों के ऊपर के बाल | Upper Lips Removal At Home In Hindi

सामग्री

  • नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच
  • चीनी- 1 छोटा चम्मच

विधि

  • सबसे पहले नींबू को निचोड़कर उसका रस निकाल लें।
  • इसके बाद आपको इस रस में चीनी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करना है।
  • इस पेस्ट को अपर लिप्स के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें।
  • इसके बाद पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। आपको असर दिखाई देगा।
  • नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और चीनी में त्वचा को एक्सफोलिएट करने की क्षमता होती है।

6. चावल के आटे से अपर लिप्स के बाल हटाएं | How To Remove Upper Lip Hair At Home Immediately In Hindi

सामग्री

  • चावल का आटा- 1 चम्मच
  • शहद- 1/2 चम्मच
  • गुलाब जल- 1/2 चम्मच
  • चीनी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

विधि

  • सबसे पहले गुलाब जल में चीनी पाउडर मिलाकर मिक्स करें।
  • अब चावल के आटे में शहद और गुलाबजल-चीनी पाउडर का यह मिश्रण डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • इसे अपने होंठों के ऊपर की त्वचा पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब यह सूख जाए तो सर्कुलर मोशन में नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करते हुए रगड़े।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें। इससे आपके बाल साफ हो जाएंगे और रिग्रोथ कम होगी।
  • यह रेमेडी अपर लिप्स के बालों को इंस्टेंट हटाने का भी काम करें कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Humesha ke liye baal hatane ki cream

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में हमने आपको Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi बताया है। जितनी भी रेमेडीज आपको अप्पर लिप्स के हेयर हटाने की बताई गई है, वो सभी असरदार है। आप जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फिर भी किसी रेमेडी के इस्तेमाल के बाद आपको कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो उस रेमेडी का इस्तेमाल ना करें। उसकी जगह किसी और रेमेडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमने अपनी तरफ से बेस्ट रेमेडीज आपको बताई हैं। लेकिन यह रेमेडीज कितना अच्छा रिजल्ट देंगे इसके बारे में कोई वैज्ञानिक तथ्य मौजूद नहीं है। बताई गई रेमेडीज अप्लाई करने के बाद आप हमें जरूर बताएं की बताई गई रेमेडी ने मनचाहा रिजल्ट दिया है क्या नहीं।

FAQ

FAQ

1. How To Remove Upper Lip Hair At Home Immediately In Hindi

इसके लिए आप गुलाब जल में पिसी हुई चीनी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसमें थोड़ा सा शहद और चावल का आटा मिलाएं। इसे अपने अपर लिप्स के ऊपरी त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे के लिए सूखने दें। बाद में इसे सर्कुलर मोशन में नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करते हुए उतारे और ठंडे पानी से अपना फेस वॉश कर ले। आप देखेंगे आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगे हैं।

2. कोलगेट से बाल कैसे हटाएँ? Colgate Se Baal Kaise Hataye?

एक कटोरे में एक चम्मच कोलगेट और आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे अपने अप्पyर लिप्स पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। आप देखेंगे होंठ के ऊपर एक पपड़ी जम गई है। अब इस पपड़ी को सर्कुलर मोशन में नीचे से ऊपर की तरफ छुड़ाएं। छूटाने के बाद अपना फेस गुनगुने पानी से धो लें।

2 thoughts on “अपर लिप्स के बालों को कहें अलविदा With 6 Outstanding Upper Lip Hair Removal At Home In Hindi”

  1. I have not checked in here for some time since I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I will add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂

    Reply

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े