Best 5 प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम और साथ में घरेलू नुस्खे भी जानें

प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम

चाहे पुरुष हो या स्त्री, प्राइवेट पार्ट्स की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है। तो ऐसे में आपको बड़ी सोच परख कर प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम खरीदनी होती है क्योंकि यहां सवाल आपकी संवेदनशील त्वचा का है।

बहुत सी महिलाएं प्राइवेट पार्ट के बालों को रिमूव करने के लिए वैक्सिंग, रेजर और ना जाने क्या-क्या उपाय करती हैं जिसमें से बहुत से विकल्प के साइड इफेक्ट्स भी उन्हें झेलने पड़ते हैं, तो ऐसे में बाजार में हाई क्वालिटी वाली हेयर रिमूवल क्रीम आपकी मदद करेगी और आपकी मदद करेगा ब्यूटी दुनिया का यह लेख, जिसमें आपको बेस्ट 5 प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम जानने के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के घरेलू उपाय भी बताए जाएंगे।

हम आपको गारंटी देते हैं, इससे बेहतर ब्लॉग आपको गूगल पर देखने को नहीं मिलेगा, इसलिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए और इसमें जितनी भी जानकारी दी गई है, उसका फायदा उठाएं।

प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम | Private Part Hair Removal In Hindi

प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम | Private Part Hair Removal In Hindi

यहां हम आपको बेस्ट 5 Private Part Hair Removal In Hindi बताने जा रहे हैं। जिसे हमने कस्टमर्स के रिव्यु और अपनी रिसर्च के आधारों पर सर्च किया है।

1. विट प्योर हेयर रिमूवल क्रीम | Veet Pure Hair Removal Cream 

Brand Claims

  • वीट क्रीम दावा करती है कि 5 मिनट के अंदर यह आपके अनचाहे बालों को रिमूव करेगी और साथ ही आपकी प्राइवेट पार्ट की त्वचा को स्मूद, हाइड्रेट और एक्सफोलिएट करेगी।
  • वीट क्रीम अमोनिया की स्मेल से फ्री है।
  • यह छोटे से छोटे बाल को रिमूव करने का दावा करती है।
  • यह आपकी स्किन को लोंग लास्टिंग स्मूदनेस देती है।
  • डरमेट्रोलॉजिकली टेस्टीड है।
  • स्पेचुला की मदद से आप इसे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Customer Reviews

  • वीट क्रीम हेयर रिमूवल क्रीम में एक बड़ा ब्रांड है जिसके चलते कस्टमर इसे खरीदना पसंद करते हैं।
  • लेकिन उनका यह भी कहना है इस क्रीम को लगाने के 3 से 4 दिन के बाद बालों की ग्रोथ फिर से शुरू हो जाती है
  • और जितना समय इस क्रीम को लगाकर रखने का है, उतने समय में 100% बाल रिमूव नहीं होते।
  • लेकिन कुछ कस्टमर से यह भी मानते हैं कि इसे लगाने के बाद उनकी स्किन बहुत ही स्मूद और सॉफ्ट हो जाती है और हेयर भी रिमूव हो जाते हैं।

2. एवरटीन हेयर रिमूवर क्रीम | Everteen Hair Remover Creme 

Brand Claims

  • कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली हेयर रिमूवल क्रीम है जिसे खासतौर पर बिकिनी लाइन के लिए तैयार किया गया है।
  • इस क्रीम से आप बहुत जल्दी बालों को हटा पाएंगे।
  • इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको किसी भी प्रकार के खुजली, रैशिज़ और जलन नहीं होगी।
  • इसकी खुशबू अच्छी है और त्वचा को काला नहीं करती है।
  • इसमें मौजूद कैमोमाइल ऑयल बिकिनी एरिया की संवेदनशील त्वचा के लिए अनुकूल है।

Customer Reviews

  • कस्टमर्स का कहना है उन लोगों के लिए जो प्राइवेट पार्ट्स पर रेजर यूज़ नहीं करना चाहते उनके लिए बेस्ट क्रीम है क्योंकि 5 मिनट के अंदर सारे अनवांटेड हेयर्स को रिमूव कर देती है।
  • हेयर रिमूव करने का प्रोसेस यह क्रीम काफी आसान करती है।

3. मामाअर्थ उबटन नरीशिंग हेयर रिमूवल क्रीम | Mamaearth Ubtan Nourishing Hair Removal Cream

Brand Claims

  • कंपनी दावा करती है कि यह क्रीम इंडिया की फर्स्ट मेड सेफ सर्टिफाइड हेयर रिमूवल किट है जिसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बनाया गया है और इसमें किसी भी प्रकार का हार्मफुल केमिकल नहीं है।
  • यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और सभी स्किन टाइप को सूट करने वाली क्रीम है।
  • आपके प्राइवेट पार्ट्स के बालों को मात्र 8 मिनट में बिना किसी पेन के रिमूव कर सकती है।
  • इसमें मौजूद केसर और हल्दी और साथ ही एलोवेरा बालों को रिमूव करने के बाद स्किन को सिल्की और स्मूथ भी बनाते हैं।
  • इसके इस्तेमाल के बाद बालों की रीग्रोथ लंबे समय के बाद होती है।

Customer Reviews

  • कस्टमर्स का मानना है यह न सिर्फ अंडर आर्म्स और बिकनी लाइन के हेयर को रिमूव करने में हेल्प करती है बल्कि आप इसे अपनी बॉडी के अनवांटेड हेयर को भी रिमूव करने में यूज कर सकते हैं।
  • इसके अप्लाई के बाद स्किन सॉफ्ट और स्मूथ हो जाती है और यह स्मूदनेस 24 से लेकर 48 घंटों तक बनी रहती है

4. 7 डेज हेयर रिमूवल क्रीम | 7 Days hair removal cream

Brand Claims

  • कंपनी दावा करती है कि यह क्रीम नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से मिलकर बनाई गई है स्पेशली संवेदनशील स्किन के लिए।
  • यह हार्मफुल केमिकल, पैराबन और सल्फेट से फ्री है।
  • इस क्रीम में लैवेंडर, विटामिन ए, शिया बटर और एलोवेरा की प्रॉपर्टीज है जो आपकी स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाती है।

Customer Reviews

  • कस्टमर्स का कहना है कि यह क्रीम अपने सभी दावों पर खरी उतरती है।
  • और बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम है।

5. नायर बिकिनी एंड अंडर आर्म्स क्रीम | Nair Bikini and Underarms Cream

Brand Claims

  • नायर हेयर रिमूवल क्रीम 3 मिनट में अनचाहे बालों का सफाया करने का दावा करती है।
  • त्वचा को नेचुरली स्मूद बनाए रखने का दावा करती है। इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा काफी खुशबूदार हो जाती है।
  • स्क्रीन में खीरे के प्राकृतिक गुण मौजूद हैं जो त्वचा को जलन से बचाता है।
  • इसे त्वचा पर लगाना आसान है।
  • यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टीड है।

Customer Reviews

कस्टमर्स का कहना है कि संवेदनशील त्वचा के लिए यह उत्पाद पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Humesha ke liye baal hatane ki cream

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के घरेलू उपाय

बहुत ही महिलाएं अपने इंटिमेट एरिया पर किसी भी तरह की क्रीम लगाना पसंद नहीं करती। अनवांटेड हेयर्स को हटाने के लिए वह घरेलू नुस्खे का सहारा लेती हैं। तो यहां हम आपको प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

यहां हम आपको यह बताना चाहेंगे इन सारे घरेलू नुस्खों को करने से पहले आप अपने इंटिमेट एरिया के बालों को कैंची की सहायता से ट्रिम कर ले क्योंकि यह नुस्खे लंबे बालों पर वर्क नहीं करेंगे।

1. टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा से हटाए इंटिमेट एरिया के बाल

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में आधा चम्मच टूथपेस्ट (कोलगेट) और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाना है।
  • इसमें आप दो-चार बूंदे पाने की मिला सकते हैं अब किसी कॉटन की सहायता से अपने प्राइवेट पार्ट के बालों पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें
  • और इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • फिर इसे किसी स्पैचुला की मदद से उसे रिमूव करें।

2. कॉफी और बेकिंग सोडा से हटाएं गुप्त अंगो के बाल

  • इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच कॉफी, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नारियल का तेल ले
  • और इसे मिक्स करके इसका पेस्ट बनाएं।
  • फेस को थोड़ा पतला करने के लिए इसमें आप गुलाब जल ऐड कर सकते हैं।
  • पेस्ट ना तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और ना ही पतला।
  • इसे अपने प्राइवेट अंग के बालों पर लगाएं 20 मिनट लगाकर छोड़ दें अब इसे स्पैचुला की मदद से हटाएं।

3. अंबिया हल्दी और वैसलीन से हटाएंगे नीचे के बाल

  • इस रेमेडी के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच पिसी हुई अंबिया हल्दी लेनी है और उसमें मिलानी है आधा चम्मच वैसलीन।
  • इसमें आपको आधा चम्मच कच्चा दूध भी मिलाना है और इसका एक पेस्ट तैयार करना है।
  • अब इस पेस्ट को आप अपने इंटिमेट एरिया के बालों पर लगाएं।
  • 20 मिनट के बाद इसकी हल्के हाथों से मसाज करें।
  • आप इसे एक दिन छोड़कर लगा सकते हैं।
  • अगर इस रेमेडी को आप अल्टरनेट डे लगाएं तो आपके बालों की ग्रोथ भी कम हो जाएगी।

निष्कर्ष | Conclusion

इसमें हमने आपको प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम के साथ साथ प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के उपाय भी बताएं है। आप चाहे तो क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घरेलू उपाय होगा। यहां हम आपको बताना चाहेंगे क्रीम के रिजल्ट तो आपको तुरंत मिलेंगे लेकिन इन घरेलू नुस्खों के रिजल्ट मिलने में थोड़ा समय लगता है। इसीलिए आप मेरे से माल कर सकते हैं और घरेलू उपाय भी। किसके रिजल्ट आपको बेहतर मिले, हमसे शेयर करना ना भूले।

FAQ

FAQ

1. कोलगेट से बाल हटाने का तरीका

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में आधा चम्मच टूथपेस्ट (कोलगेट) और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाना है।
  • इसमें आप दो-चार बूंदे पाने की मिला सकते हैं अब किसी कॉटन की सहायता से अपने प्राइवेट पार्ट के बालों पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें
  • और इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • फिर इसे किसी स्पैचुला की मदद से उसे रिमूव करें।

2. नीचे के बाल कैसे हटाए?

इस लेख में हमने आपको नीचे के बाल हटाने की क्रीम के साथ-साथ घरेलू नुस्खे भी बताए हैं। आप उन्हें जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।

Last update on 2023-07-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

4 thoughts on “Best 5 प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम और साथ में घरेलू नुस्खे भी जानें”

  1. I am a student of BAK College. The recent paper competition gave me a lot of headaches, and I checked a lot of information. Finally, after reading your article, it suddenly dawned on me that I can still have such an idea. grateful. But I still have some questions, hope you can help me.

    Reply

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े