7 स्टेप्स से बड़ी आसानी से करिए हेयर स्पा एट होम | Hair Spa At Home With Natural Ingredients In Hindi

हेयर स्पा एट होम

आजकल सैलून में जाकर हेयर स्पा करना ट्रेंडिंग सा बना हुआ है। मानो हेयर स्पा सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत वालों की गारंटी देता हो और इसमें कोई शक भी नहीं है। लेकिन सैलून में हेयर स्पा कराना पॉकेट फ्रेंडली नहीं है‌। सस्ते से सस्ता सैलून भी हेयर स्पा के लिए आपसे ₹800 या उसे ज्यादा चार्ज करता है। इसीलिए ज्यादातर लोग सैलून में जाकर हेयर स्पा कराना नहीं चाहते। हेयर स्पा आप सिर्फ सैलून से ही नहीं आप हेयर स्पा एट होम भी कर सकते हैं। इसके कुछ प्रोसेस और स्टेप्स होते हैं, उन्हें फॉलो करके आप कर सकते हैं।

ब्यूटी दुनिया के इस आर्टिकल में हम आपको Hair Spa At Home With Natural Ingredients In Hindi बताएंगे। इसमें आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स पर विस्तारपूर्वक नॉलेज मिलेगी।

  • how to make hair spa cream at home in hindi
  • घर पर हेयर स्पा कैसे करें | steps of hair spa
  • How To Make Hair Mask At Home In Hindi

हेयर स्पा एट होम | Hair Spa At Home In Hindi

हेयर स्पा एट होम | Hair Spa At Home In Hindi

हेयर स्पा (Hair Spa) से सिर की त्वचा को पोषण मिलता है जिससे डैंड्रफ और रूखे बालों की समस्या दूर होती है और इसी के साथ हेयर लॉस, गंजापन, डैंड्रफ के अलावा भी बहुत ही समस्या ठीक हो जाती हैं। हेयर स्पा से सिर की नवस मजबूत होती है और बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। यह सिर की त्वचा में मौजूद कोशिकाओं के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है जिससे बालों की ग्रोथ होती है।

जब हेयर स्पा के इतने सारे फायदे हैं, तो क्यों ना हेयर स्पा करें, फिर चाहे हेयर स्पा घर पर ही क्यों ना किया जाए। हेयर स्पा घर में करें या सैलून से करवाएं, इसके कुछ स्टेप्स (Steps Of Hair Spa) होते हैं। तो आइए जानते हैं हेयर स्पा घर पर कैसे करें

1. बालों को धोएं ( Hair Wash)

वैसे तो हेयर स्पा के शुरू में हेयर वॉश करना जरूरी नहीं है लेकिन आपके बाल गंदे हैं और समय हो गया तो आपको हेयर वॉश करना जरूरी है। तभी आपको आगे के प्रोसेस का एग्जैक्ट रिजल्ट मिलेगा।

2. हेयर स्पा क्रीम लगाना (How To Make Hair Spa Cream At Home In Hindi)

बालों को वॉश करने के बाद आपको अपने बालों में हेयर स्पा क्रीम लगानी है और उसे 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ना है। यहां हम आपको बताएंगे How To Make Hair Spa Cream At Home In Hindi

सामग्री

  • अलसी के बीज- 2 चम्मच
  • नारियल का तेल- 2 चम्मच
  • कैस्टर ऑयल- 1 चम्मच
  • ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले आप एक पैन में 2 कप पानी डाले और इसमें 2 चम्मच अलसी के बीज डालकर उबालें।
  • थोड़ी देर बाद आप देखेंगे, यह एक जेल का रूप ले चुका होगा।
  • अब कॉटन के कपड़े की सहायता से इसे छान लें।
  • हेयर स्पा क्रीम का मेन इनग्रेडिएंट आपको मिल गया अलसी के बीज का जेल।
  • अब इस जेल में आपको बाकी सारी चीजें जैसे नारियल का तेल, कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल, नींबू का रस, एलोवेरा जेल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाना है।
  • इसे अपने बालों की स्कैल्प पर लगाने के साथ-साथ अपने बालों की लेंथ पर भी लगाए।
  • अब इसे लगभग 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए।
  • आप चाहें तो अपने बालों को किसी क्लचर की हेल्प से सिक्योर कर सकते हैं।

3. हेयर मसाज ( Hair Massage)

  • 15 मिनट तक हेयर स्पा क्रीम आपके बालों की स्कैल्प में पहुंच जाती हैं।
  • अब बारी आती है हेयर मसाज की।
  • अपने फिंगर्टिप्स की हेल्प से स्कैल्प की सर्कुलर मोशन में 10 मिनट तक मसाज करें।
  • मसाज से आपके सिर में रक्त संचार बढ़ता है।

4. बालों को भांप दें (Steam On Hair)

गर्म पानी में किसी मोटे सूती तौलिए को डुबोएं और पानी को निचोड़कर निकाल दें। इसी गर्म तौलिए ​को बालों के चारों तरफ लपेट लें। इससे सिर में लगा तेल जड़ों तक पहुंच जाता है। तौलिए को सिर में करीब 10 मिनट तक लपेट कर रखें।

5. हेयर मास्क लगाना | How To Make Hair Mask At Home In Hindi

इससे स्टेप में आपको अपने बालों में हेयर मास्क लगाना होता है। आप घर पर ही अलग-अलग तरह के हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। हमें आपको केले से बनने वाला एक हेयर मास्क बता रहे हैं आप इसे अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं।

सामग्री

  • केला – 2
  • दही – 3 टेबल स्पून
  • ऑलिव ऑयल– 2 टेबल स्पून

विधि

  • केले को अच्छी तरह से ब्लेंड करना है।
  • अब इसमें दही और ऑलिव ऑयल की मात्रा मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब यह अप्लाई करने के लिए तैयार है।

अप्लाई कैसे करे

  • इस बनाना मास्क को लगाने से पहले आपके बाल अच्छी तरह से वॉश होने चाहिए।
  • इस मास्क को आप अपने हाथों से या ब्रश की सहायता से लगा सकते हैं।
  • बालों के एक-एक सेक्शन को ले और अच्छी तरह से मिक्सचर रूट्स के साथ अपने बालों की लंबाई पर भी लगाएं।
  • कोशिश करें कि आप बालों को ऐसे ही स्ट्रेट 30 से 35 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • चाहे तो अपने शोल्डर को किसी कपड़े से कवर कर सकते हैं।
  • 30 से 35 मिनट के बाद आप अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से पोस्ट करें।

6. बालों को धोएं ( Wash Hair)

हेयर मास्क लगाने के 20 मिनट बाद अपने किसी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें।

7. कंडीशनर ( Conditioner)

हेयर वॉश करने के बाद आपको अपने बालों में कंडीशनर करना है। याद रहे कंडीशनर करने के बाद आपको नेचुरली अपने बालों को सूखने देना है। किसी भी हीट अप्लायंस से बालों को नहीं सुखाना।

इसे भी पढ़ें: Hair Smoothening At Home

निष्कर्ष। Conclusion

इस लेख में हमने आपको हेयर स्पा एट होम के बारे में बताया। यह किन 7 स्टेप्स (Steps Of Hair Spa) में पूरा होता है वो भी बताएं। जब आप हमारे इस लेख को पड़ेंगे और गूगल पर अवेलेबल बाकी हेयर स्पा अट होम से संबंधित लेख पढ़ेंगे तो आप हमारे लिखे गए स्टेप्स को अलग पाएंगे लेकिन यकीन मानिए जो स्टेप्स हमने आपको बताए हैं वह हेयर स्पा के काफी असरदार स्टेप्स हैं। जब भी आप हेयर स्पा करें तो इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करें। हमारे बताए गए हेयर स्पा का असर आपके बालों पर कैसा रहा वह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

FAQ

FAQ

1. How To Use Hair Spa Cream At Home In Hindi

इस आर्टिकल में हमने ऊपर आपको बताया है कि आप घर पर हेयर स्पा क्रीम कैसे तैयार कर सकते हैं आप उसे पढ़िए।

2. How can I do hair spa at home naturally?

इस आर्टिकल में हमने ऊपर आपको बताया है Hair Spa At Home With Natural Ingredients In Hindi आप उसे पढ़िए।

3. पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते हैं?

पार्लर में हेयर स्पा कराने के भी वही स्टेप्स है जो आपको इस लेख में बताए गए हैं। पार्लर में हेयर स्पा ₹800 से शुरू होता है और मैक्सिमम आप जितना करा सके अपने बजट के अनुसार।

4 thoughts on “7 स्टेप्स से बड़ी आसानी से करिए हेयर स्पा एट होम | Hair Spa At Home With Natural Ingredients In Hindi”

  1. After I originally commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on each time a comment is added I recieve 4 emails with the same comment. Is there a means you can remove me from that service? Many thanks!

    Reply

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े