बढ़ती उम्र, प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं की वजह से चेहरे पर झुर्रियां होना स्वाभाविक है। आज हम आपको झुर्रियों के लिए क्रीम बताने जा रहे हैं जो आपकी झुर्रियों से संबंधित समस्याओं को निसंदेह हल करेगी और साथ ही आपको ग्लोइंग स्किन भी देगी।
ब्यूटी दुनिया के हर लेख में आपकी हर प्रॉब्लम ध्यान में रखते हुए काफी रिसर्च और निजी अनुभवों के आधार पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव किया जाता है। जिसमें हम इन बातों का ध्यान रखते हैं ; बेस्ट क्रीम फॉर स्किन, स्किन फ्रेंडली क्रीम। आज हमने जो एंटी एजिंग क्रीम यानि चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम चयनित की है, वो इन बातों को ध्यान में रखकर ही की गई है।
चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम | Best Anti Aging Cream
1. WOW Anti Aging | झुर्रियों के लिए क्रीम
- यह एंटी एजिंग क्रीम त्वचा के लचीलापन को बढ़ाती है।
- महीन रेखाओं को खत्म करती है।
- उम्र के साथ होने वाले धब्बे मिटाती है और प्राकृतिक चमक पैदा करती है।
- मैट्रिक्स ऑल एंटी एजिंग स्किन केयर उत्पाद कॉलेजन को अवशोषित करता है जिससे चेहरे की झुर्रियां खत्म होती है
- इसमें मुसब्बर पत्ती का रस, शिया बटर, जैतून का तेल और हाइलूरोनिक एसिड मिला हुआ है।
- यह सल्फेट, पैराबन, प्रोपलीन, ग्लाइकोल जैसे हानिकारक मिनरल्स से पूरी तरह से फ्री है।
2. Himalaya Herbals Anti-Wrinkle Cream
- यह सबसे सस्ती और अच्छी एंटी रिंकल क्रीम है।
- इसमें एलोवेरा और अंगूरों का अर्क मिला हुआ है।
- यह आपके रिंकल्स को खत्म करती है, फाइन लाइंस को हटाती है और साथ ही डार्क स्पॉट्स को भी जड़ से खत्म करती है।
- झुर्रियों को मिटाने के साथ ही आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी रखती है।
- यह ऑल स्किन टाइप है।
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे सुबह और रात को यूज करें।
3. L’Oreal Paris Skin Perfect 40+ Anti-Aging Cream
- लॉरिअल क्रीम के फायदे
- यह आपकी स्किन की बहुत सारी एजिंग प्रॉब्लम्स का बेहतर सॉल्यूशन है।
- इसमें मौजूद रेटिनोल आपकी रिंकल्स को खत्म कर आपकी त्वचा को जवान बनाता है।
- यह आपकी स्किन को फ्लालेस बनाता है, जिससे आप 40 में 25 का निखार पा सकते हैं।
- यह एक परफेक्ट झुर्रियों के लिए क्रीम है।
4. Pilgrim Retinol Anti Aging Night Cream
- यह क्रीम उम्र के बढ़ते लक्षणों का इलाज करती है, जैसे महिन रेखाओं और झुर्रियों को खत्म करना, धूप में होने वाले धब्बों को मिटाना और रंगत को निखारना।
- यह ऐसे इंग्रेडिएंट्स के साथ मिलकर बनाई गई है जो चेहरे की मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवित कर चेहरे को जवान बनाता है।
- ड्राइ और ऑयली त्वचा के लिए यह एंटी एजिंग क्रीम एवं अल्ट्रा हाइड्रेटिंग क्रीम त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करती है।
- इसमें कोई पैराबन, सल्फेट, मिनरल्स और अन्य कठोर केमिकल्स नहीं है।
5. Olay Day Cream Regenerist Microsculpting Moisturizer
- यह आपकी स्किन को नॉन ग्रीसी तरीके से हाइड्रेट करता है जिससे आपको किसी तरह की चिपचिपाहट फील नहीं होती।
- यह सभी स्किन टाइप को सूट करने वाली क्रीम है।
- ओले महिला ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एक बेहतरीन ब्रांड है इसके प्रोडक्ट आप बिना किसी डाउट के यूज कर सकते हैं।
- अगर यह आपकी स्किन को सूट करता है तो आप ही से कंटिन्यू रखें।
6. Garnier Skin Naturals Wrinkle Lift Anti Ageing Cream
- गार्नियर क्रीम में अदरक का अर्क होता हैं। इसकी रैविटलाइजिंग प्रॉपर्टीज हमारी स्किन जनरेशन को बूस्ट करने का काम करती है और इसे इंटरनल स्ट्रैंथ भी प्रोवाइड करती है।
- चेरी और बिलबेरी का अर्क साथ में मिलकर त्वचा को मजबूत बनाने का काम करते हैं।
- यह एक सूथिंग क्लींजिंग एजेंट के रूप में काम करती है, जो त्वचा को नेचुरल बैलेंस देती है।
- यह पैराबेन फ्री है।
7. Mamaearth Bye Bye Wrinkles Face Cream
- यह क्रीम झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम कर दी है।
- ग्रीन टी, कॉलेजन और एसिड मिलकर त्वचा को हाइड्रेट रखता है जिससे त्वचा मजबूत बनती है।
- यह पैराबेन, सल्फेट, एस एल एस और अन्य मिनरल्स से फ्री है।
- उम्र के साथ होने वाले धब्बे मिटाती है और प्राकृतिक चमक पैदा करती है।
8. POND’S Age Miracle Day Cream
- इस क्रीम में spf-18, पी ए ++ रेटिनोल सी कॉन्प्लेक्स है जो आपकी त्वचा को जवां दिखाने के लिए 24 घंटे काम करता है।
- यह बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम है।
- झुर्रियों की वजह से जो चमक खो जाती है यह उस चमक को वापस लाता हैं।
- spf-18 यूवी रेज से आप को सुरक्षा प्रदान करता है इसमें मौजूद बी3 आपकी त्वचा की कोशिकाओं को सुरक्षा प्रदान करती है और पोषित करती है।
9. StBotanica Pure Radiance Anti Aging & Face Brightening Cream
- इसमें मौजूद विटामिन सी आपकी त्वचा को व्हाइटन और ब्राइटन करता है।
- यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ यूवी रेज से प्रोटेक्शन भी करता है।
- इसमें मौजूद रेटिनोल और हाइलूरोनिक एसिड एजिंग से लड़ती है और आपकी स्किन को स्मूथ, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाती है।
- इस फार्मूले में आर्गन ऑयल, आलमेंड ऑयल जैसे स्ट्रांग एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो एजिंग से लड़ते हैं और आपकी स्किन सेल्स को रेडिएंट, सॉफ्ट और रिफ्रेश बनाते हैं।
10. VLCC Anti Aging Day Cream SPF 25
- यह एक सूथिंग क्लींजिंग एजेंट के रूप में काम करती है, जो त्वचा को नेचुरल बैलेंस देती है।
- यह एंटी एजिंग क्रीम त्वचा के लचीलापन को बढ़ाती है।
- महीन रेखाओं को खत्म करती है।
- उम्र के साथ होने वाले धब्बे मिटाती है और प्राकृतिक चमक पैदा करती है।
इसे भी पढ़ें: मुहांसों के लिए सबसे अच्छी क्रीम
How To Get Rid Of Wrinkles On Face
निष्कर्ष | Conclusion
इस लेख में हमने आपको झुर्रियों के लिए क्रीम सजेस्ट की है। वैसे तो जितनी भी क्रीम सामने सजेस्ट की है वह सभी ही अच्छी है। यह सभी स्किन फ्रेंडली हैं और आपकी त्वचा के लिए बेस्ट है। इसमें से ज्यादातर क्रीम्स नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बनी है। वैसे तू क्रीम के बारे में सारा विवरण हमने दिया है, अगर आपको कोई संदेह है तो आप उस क्रीम के रिव्यु पढ़कर उस क्रीम के बारे में और ज्यादा जान सकते हैं।
लेकिन एक बात का ध्यान रखें सब की त्वचा अलग-अलग होती है हो सकता है अगर किसी और इंसान को कोई क्रीम सूट कर रही है। वह आपको सूट करेगी या नहीं। इसका पता आपको तभी चलेगा जब आप उस क्रीम को यूज करेंगे।
FAQ
1. झुर्रियों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?
इस आर्टिकल में हमने आपको जितनी भी झुर्रियों के लिए क्रीम बताए है। वो सभी ही हमारी रिसर्च के अनुसार बेस्ट है।
2. चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए क्या खाएं?
झुरिया मिटाने के लिए कुछ एंटी एजिंग फूड्स खा सकते हैं जैसे विटामिन सी युक्त फ्रूट्स संतरा, आंवला, नींबू, पपीता आदि। ब्रेकफास्ट में या शाम के नाश्ते में स्प्राउट्स जरूर खाएं। ड्राई फ्रूट्स में अखरोट और बादाम खाएं। अपने खाने में अदरक जरूर शामिल करें अदरक कि आप एक समय चाय भी पी सकते हैं। अदरक में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है।
3 thoughts on “10 जबरदस्त झुर्रियों के लिए क्रीम जो बनाए आपको Evergreen”
I needed to thank you for this excellent read!! I definitely loved every little bit of it. Ive got you bookmarked to check out new things you postÖ
What’s Taking place i’m new to this, I stumbled upon this I have discovered It positively useful and it has aided me out loads. I’m hoping to contribute & help other customers like its helped me. Good job.
Your article made me suddenly realize that I am writing a thesis on gate.io. After reading your article, I have a different way of thinking, thank you. However, I still have some doubts, can you help me? Thanks.