Rice Water For Hair In Hindi बालों से जुड़ी हर समस्याओं का 1 असरदार प्राचीन उपाय

Rice Water For Hair In Hindi

आजकल के प्रदूषण और मिलावटी माहौल का डायरेक्ट असर हमारे बालों और स्किन पर पड़ता है जिसकी वजह से यह वक्त से पहले बेजान लगने लगते हैं। इनमें जान डालने के लिए हम सैकड़ों घरेलू उपाय करते हैं। आज एक ऐसे ही घरेलू उपाय के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो बालों में निखार व प्राकृतिक चमक लाने में आपको बेहतर परिणाम दे सकता है। हम बात कर रहे हैं Rice Water For Hair In Hindi

जी हां चावल का पानी बालों के लिए एक टॉनिक का काम करता है जिससे बालों को तमाम विटामिंस और मिनरल्स मिलते हैं जो बालों की मजबूती, निखार, घनेपन के लिए जरूरी हैं। तो आइए राइस वॉटर फॉर हेयर यानी बालों के लिए चावल के पानी से जुड़े हुई तमाम बाते जानते हैं।

चावल का पानी कैसे बनाएं | Rice Water Kaise Banaye

बालों के लिए चावल का पानी 3 तरह का होता है पहला उबले हुए चावल का पानी, कच्चे चावल का पानी, फर्मेंटेड राइस वॉटर। तो आइए जानते हैं यह बनता कैसे है।

बालों के लिए चावल का पानी 3 तरह का होता है। तो आइए जानते हैं यह बनता कैसे है।

  • उबले हुए चावल का पानी,
  • कच्चे चावल का पानी,
  • फर्मेंटेड राइस वॉटर।

1. उबले हुए चावल का पानी

इसे बनाने के लिए चावल को उबाला जाता है। उबालते समय चावल में पानी की मात्रा थोड़ी सी ज्यादा रखें। जब चावल उबल जाए तो इससे चावल का पानी यानी माड़ को अलग से एक बर्तन में छान लें। अब इस पानी को रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने के लिए रख दें और जब ठंडा हो जाए इसे अपने बालों की रूट्स में अप्लाई करें (How To Use Rice Water For Hair In Hindi) 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू कर लें। अच्छे परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें

2. सादा चावल का पानी

इसे बनाने के लिए मुट्ठी भर चावल में एक गिलास पानी डालना है। अब इसे 3 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। बाद में इसे छान लें और अपनी बालों की रूट्स पर लगाएं। 45 मिनट के बाद शैंपू कर लें। अच्छे परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें

3. फर्मेंटेड राइस वॉटर

फर्मेंटेड राइस वॉटर बनाने के लिए आपको दो मुट्ठी चावल में डेढ़ गिलास पानी डालना है। 5 से 6 घंटे तक चावल को भीगा रहने के बाद पानी को छानना है। अब इस छने हुए पानी को एक एयर टाइट बोतल में बंद करके 24 से 48 घंटे के लिए रख दीजिए। 48 घंटे के बाद आप पाएंगे इसमें हल्की खटास आने लग गई होगी। इसका मतलब यह है कि राइस वॉटर फर्मेंट हो चुका है।फर्मेंटेड राइस वॉटर को फ्रिज में रख दें।

इस्तेमाल करते वक्त एक कप फर्मेंटेड राइस वॉटर में 2 कप पानी मिलाए। बिना पानी मिलाएं इसे इस्तेमाल ना करें। अब इसे आप अपने बालों की रूट्स में लगाएं। 45 मिनट के बाद शैंपू कर लें। अच्छे परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें। आप चाहे तो इस फर्मेंटेड राइस वॉटर को अपने किसी शैंपू में मिलाकर भी लगा सकते हैं।

सादा चावल का पानी या फर्मेंटेड चावल का पानी – कौन सा ज्यादा बेहतर है?

चावल के सादे पानी का पीएच लेवल बालों के पीएच लेवल से ज्यादा होता है, वही फर्मेंटेड चावल के पानी का पीएच सर कम होता है, जो बालों की जड़ों में जाकर छिद्रों को बंद कर देता है। इससे बाल मजबूत और सुरक्षित बनते हैं‌। चावल के पानी को फर्मेंट करने से इसमें मौजूद विटामिन और पोषक तत्वों का स्तर भी बढ़ जाता है, जो आपके बालों को अच्छे से पोषण देता है। आपके बालों को स्वस्थ रखता है और उनमें चमक लाता हैं। चावल पानी (Rice Water)से बाल सिल्की भी बनते हैं।

फर्मेंट करने से सादे चावल के पानी के गुणों में बढ़ोतरी हो जाती है। आप दोनों चावल के पानी इस्तेमाल कीजिए। आपको जो बेहतर लगे उसे आप हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: बालों को सिल्की कैसे बनाये

चावल का पानी बालों में लगाने के फायदे | Rice Water Benefits For Hair In Hindi

Rice Water For Hair In Hindi

चावल के पानी का संबंध चीनी महिलाओं और जापानी महिलाओं से प्राचीन समय से ही रहा है। आपने देखा होगा जापानी और चीनी महिलाओं के बाल बहुत ही सॉफ्ट, शाइनी और सुंदर होते हैं। ना सिर्फ उनके बाल बल्कि उनकी त्वचा भी बहुत सौम्य, सॉफ्ट और शाइनी होती है। इसके पीछे की वजह यही राइस वॉटर यानी चावल का पानी है।

अभी हाल ही में इंटरनेट के जरिए हम सबको पता चला कि चीन में हुआंगलुओ नाम से एक गांव है, वहां रेड याओ नाम का कबीला रहता है। इस गांव की महिलाएं वर्षों से चावल के पानी से अपने बाल धोती आ रही हैं जिस कारण उनके बाल बेहद लंबे होते हैं। इन महिलाओं ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे लंबा बालों वाला गांव के रूप में नाम दर्ज कराया है।

800 ईसवी में जापानी शाही राजघराने की महिलाएं अपने खूबसूरत लंबे बालों के लिए जानी जाती थी। वह इन्हीं अपने बालों के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करती थी। यह परंपरा आगे भी बढ़ती रही जिसकी वजह से आज हम जान सके हैं कि चावल का पानी (Rice Water For Hair In Hindi) बालों के लिए कितना फायदेमंद है।

आइए जानते हैं बालों के लिए चावल के पानी के फायदे | Rice Water For Hair In Hindi

1. Chawal Ka Pani For Hair Growth

राइस वॉटर फॉर हेयर की ग्रोथ में मदद करता है जैसा कि पहले भी बताया गया है राइस वॉटर में अमीनो एसिड पाया जाता है जो बालों को सुरक्षा कवच प्रदान करता है जिससे बाल सुंदर, लंबे, घने, बनते हैं। चावल का पानी बालों के झड़ने को रोकता है और साथ ही नए बालों को उगाने में मदद भी करता है।

2. Rice Water Shampoo

बालों को लंबा और घना करने के लिए चावल के पानी का शैंपू भी बना सकते हैं। इसके लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं।

  • आप उबले हुए चावल के पानी की माड़ को अलग कर ले।
  • अब इस माड़ में एक चम्मच नीम का पाउडर, आमला पाउडर, मेथी पाउडर मिलाएं।
  • इसका एक पेस्ट तैयार कर लें, अब इस पेस्ट को किसी भी माइल्ड शैंपू में मिलाएं।
  • इससे आपका एक काफी असरदार शैंपू बनकर रेडी होगा।

इस रेमेडी को हर इंसान कर सकता है विशेषता जिसके बाल झड़ते हैं और जिसे डैंड्रफ की समस्या ज्यादा होती है।

3. राइस वॉटर खराब बालों को पोषित करता है

चावल के पानी में इनोसिटोल नामक कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो खराब बालों को ठीक करता है और उन्हें सुरक्षा कवच देता है। चावल का पानी बालों में लचीलापन बढ़ाता है, स्कैल्प कुपोषित करता है। चावल का पानी लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या भी खत्म हो जाती है। इसमें मौजूद स्टार्ट मृत कोशिकाओं को ठीक करता है जिससे बाल में जो क्षति होती है वो कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है।

4. बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है चावल का पानी

कहते हैं पौधे के बढ़ने के लिए और पोषित होने के लिए जड़ का मजबूत होना जरूरी है, इसी तरह सुंदर मुलायम घने और स्वस्थ बालों के लिए बालों की जड़ों का मजबूत होना जरूरी है। चावल के पानी में मौजूद पोषक तत्व हमारी स्कैल्प को पोषित करते हैं और मजबूत बनाते हैं।

5. चावल का पानी डैंड्रफ से निजात दिलाता है

डैंड्रफ की समस्या एक आम समस्या है इससे बाल भी खराब हो सकते हैं इसलिए वक्त रहते इस समस्या से निपटना बहुत जरूरी है। डैंड्रफ ना सिर्फ आपके बालों को खराब करता है बल्कि इसकी वजह से आप लोगों के सामने शर्मिंदा भी हो सकते हैं। डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए आप राइस वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो राइस वॉटर में नीम का पाउडर मिलाकर अपने बालों में लगाएं। इससे डैंड्रफ की समस्या जल्दी ही खत्म हो जाएगी।

6. चावल का पानी बतौर कंडीशनर भी यूज किया जा सकता है

चावल के पानी को आप कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों को धोने के बाद एक जग में राइस वॉटर ले और अपने बालों को इस पानी से धो ले। यह आपके बालों के लिए सीरम और टोनर का काम भी करता है। चावल के पानी से आप कंडीशनर भी बना सकते हैं इस रेमेडी के लिए चावलों की गाढ़ी माड़ में एक विटामिन ई का कैप्सूल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं इससे आपके बालों को वो सॉफ्टनेस मिलेगी, जिसे हर लड़की चाहती है।

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में हमने आपको राइस वॉटर यानी चावल के पानी से जुड़ी तमाम बातें बताने की कोशिश की जैसे Rice Water For Hair In Hindi, बालों के लिए चावल के पानी के फायदे और चावल का पानी कैसे बनाएं। हमने आपको बताया सादा चावल का पानी से फर्मेंटेड चावल का पानी किस तरह से बेहतर है। आप चाहे तो सादा चावल का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं या फर्मेंटेड और जो भी आपको सूट करें आप उसे कंटिन्यू रखें। आपके बालों पर चावल के पानी ने किस तरह से असर डाला हमसे शेयर करना ना भूले।

FAQ

FAQ

1. चावल के पानी से बाल कैसे बढ़ाए?

चावल के पानी में मौजूद इनोसिटोल और पिटेरा नाम का कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो बालों को बढ़ने में मदद करता है अपने बालों को वॉश करने से 30 या 45 मिनट पहले चावलों का पानी अपनी स्कैल्प पर लगाएं धीरे-धीरे आप पाएंगे, आपके बालों की ग्रोथ बढ़ रही है।

2. चावल का पानी कैसे बनाये?

चावल का पानी कैसे बनाएं? इस लेख में ऊपर बताया गया है, आप उसे पढ़ सकते हैं।

4 thoughts on “Rice Water For Hair In Hindi बालों से जुड़ी हर समस्याओं का 1 असरदार प्राचीन उपाय”

  1. My husband and i felt now excited that Raymond managed to complete his basic research through your precious recommendations he received out of the weblog. It’s not at all simplistic to simply possibly be giving for free techniques which often many others might have been selling. Therefore we grasp we need the writer to thank because of that. The entire illustrations you have made, the straightforward site menu, the friendships you make it easier to instill – it’s most terrific, and it is leading our son and us recognize that this content is pleasurable, and that is truly vital. Thank you for everything!

    Reply

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े