बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है | जानिए इन बेहतरीन 10 हेयर ऑयल के बारे में

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है | जानिए इन बेहतरीन 10 हेयर ऑयल के बारे में

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? यह प्रश्न हर उस इंसान के मस्तिष्क में चलता है जिसे बालों से संबंधित कोई समस्या हो या वह खूबसूरत, लंबे, घने और मुलायम बाल चाहता हूं।

एक सही हेयर ऑयल का चुनाव बहुत जरूरी है क्योंकि यह बालों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मजबूत भी बनाता है। आज बाज़ार में ढेरों हेयर ऑयल उपलब्ध है। इतने सारे विकल्पों में से कौन सा आपके बालों के लिए अच्छा है। इसे जानना आपके लिए एक दुविधा का कारण बनता है।

आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए ब्यूटी दुनिया लाया है यह लेख, जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है।

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है | Balo Ke Liye Best Oil

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है | Balo Ke Liye Best Oil

जब भी आप एक अच्छे तेल का चुनाव करते हैं तो आप कुछ चीजों को दिमाग में रखकर अच्छा तेल खरीदते हैं जैसे-

  • रूखे बालों को मुलायम करे।
  • बालों को सही पोषण दे।
  • बालों को चमकदार बनाए।
  • किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल से फ्री हो।
  • ज्यादा महंगा ना हो।
  • बालों का झड़ना कम करें।
  • बालों में होने वाली रूसी को कम करें।
  • बालों पर हल्का हो।
  • ज्यादा चिपचिपा ना हो।
  • तेल की खुशबू अच्छी हो।

तो आइए इन्हीं सभी गुणों को ध्यान में रखते हुए जानते हैं 10 बेस्ट हेयर ऑयल इन इंडिया

1. WOW स्किन साइंस ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल | Hair Oil For Hair Loss In Hindi

  • वाउ अनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल आलमंड, कैस्टर, जोजोबा ऑयल और नारियल के तेल का मिश्रण है।
  • जो 100% कोल्ड प्रेस और प्रीमियम बोटैनिकल तेल के साथ तैयार किया गया है।
  • यह तेल विटामिन, प्रोटीन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है।
  • जो बालों के झड़ने को रोकने के साथ-साथ बालों को फिर से बढ़ाने में मदद करता है।
  • यह एक नॉन स्टिकी हेयर ऑयल है।
  • बालों के लिए सबसे अच्छा तेल
  • बालों के लिए बेस्ट आयल

2. पैराशूट एडवांसड गोल्ड कोकोनट ऑयल | Balo Ke Liye Best Oil

  • नारियल का तेल एक वर्सेटाइल तेल माना जाता है।
  • पैराशूट नारियल का तेल बहुत लंबे समय से हमारे बालों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है।
  • यह तेल आपको लंबे और मजबूत बाल देने में कारगर है।
  • इसकी सुगंध बहुत ही मनमोहक होती है।
  • यह तेल विटामिन ई से भरपूर होता है।
  • इसमें किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया।
  • बेस्ट आयल फॉर हेयर ग्रोथ

3. Indulekha तेल | Indulekha Oil Ke Fayde In Hindi

  • इसमें बाल बढ़ाने के सारे तत्व जैसे भृंगा, स्वेताकुटाजा, वर्जन नारियल तेल होते हैं।
  • इसमें स्कैल्प को पोषण देने क्षमता है।
  • जो भी तत्व शामिल है उसमें रूसी को कम करने को कारगर है।
  • इसमें एप्लीकेटर आता है जिससे तेल को डायरेक्टली सिर में लगाया जा सकता है।
  • जो बालों स्कैल्प ही अच्छी तरह से मालिश भी करती है।
  • बालों के लिए सबसे अच्छा तेल
  • बेस्ट आयल फॉर हेयर ग्रोथ
  • बालों के लिए आयुर्वेदिक तेल

4. डाबर आमला हेयर ऑयल | Balo Ko Ghana Karne Ka Oil In Hindi

  • डाबर आमला हेयर ऑयल में आंवले के सारे तत्व सम्मिलित हैं।
  • आमला बालों को पोषण देने वाला एक शक्तिशाली फल माना जाता है। इसीलिए यह आपकी बालों को जड़ों से पोषण देता है।
  • यह बाल बढ़ाने के साथ-साथ बालों के झड़ने को रोकने का औषधीय उपचार माना जाता है।
  • आमला ओमेगा 3 से समृद्ध है और इसमें विटामिन सी, टेनिन और अमीनो अम्ल जैसे समृद्ध बालों के लिए पोषक तत्व पाए जाते हैं।
  • जो बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इस हेयर ऑयल में डैंड्रफ को कम करने के सारे गुण मौजूद हैं।

5. केश किंग आयुर्वैदिक ऑयल | Kesh King Oil Hindi

  • केश किंग आयुर्वैदिक ऑयल बालों के झड़ने को रोकता है।
  • बालों को गहराई से पोषण देता है।
  • प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकता है।
  • इसमें बालों को पोषण देने वाले सारे तत्व जैसे भृंगराज, अमलतकी, मेथी, मंजिष्ठा, लोधरा, जापा यह सब मौजूद हैं।
  • बालों के लिए आयुर्वेदिक तेल
  • बालों को घना करने का आयल
  • बाल उगाने वाला तेल

6. Galway भृंगराज हेयर ऑयल | Mahabhringraj Oil Benefits

  • हर्बल आयुर्वेदिक बालों का तेल स्वस्थ और समृद्ध बाल विकास का समर्थन करता है।
  • भृंगराज के साथ बनाया हुआ भृंगराज हेयर ऑयल बालों की विभिन्न समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
  • भृंगराज हमारे मस्तिष्क को शाम को ठंडा रखता है और मस्तिष्क में अगर किसी तरह की सूजन होती है तो यह उसको भी कम करता है।
  • बालों के झड़ने और पूर्व परिपक्व भूरे रंग के कारणों को रोकता है।
  • बालों को घना करने का आयल
  • बाल उगाने का तेल(Bal Ugane Ka Oil)

7. Sesa Tel Ke Fayde | Sesa Hair Oil Benefits In Hindi

  • सीसा आयुर्वेदिक तेल आपको तनाव से राहत देता है।
  • यह आपके मस्तिष्क की नसों में ऐसा रमता है जिससे सिर दर्द में भी तुरंत आराम मिलता है।
  • यह आपके बालों को पोषण देता है। यह तेल विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और फाइटन इनग्रेडिएंट से भरपूर होता है।
  • डैंड्रफ से लड़ने की इसमें खास क्षमता है।
  • यह एक यूनिवर्सल सत्य है कि यह सूखे बालों, खराब बालों को दुरुस्त करता है।
  • यह 100% हर्बल है इसमें किसी भी तरह के मिनरल ऑयल का और हार्मफुल केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया।
  • बाल उगाने के आयुर्वेदिक तेल

8. पतंजली नारियल तेल | डैंड्रफ का रामबाण इलाज patanjali

  • पतंजलि नारियल तेल बालों से संबंधित समस्याओं से राहत दिलाता हैं।
  • इसमें प्योर नारियल तेल का मिश्रण है।
  • इसे आप बालों के साथ स्किन पर भी लगा सकते हैं।
  • यह पूर्णता ऑर्गेनिक है इसे आप खा भी सकते हैं।
  • हेयर केयर oil
  • बाल उगाने वाला तेल

9. Himalaya Herbals एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल | हिमालय एंटी हेयर फॉल आयल के फायदे

  • हिमालय हर्बल हेयर केयर ऑयल आपके बालों को टूटने से रोकता है।
  • बालों की जड़ों को मजबूती देता है।
  • बालों को सॉफ्ट एंड शाइनी बनाता है।
  • यह बेस्ट हेयर ऑयल है।

10. मामाअर्थ प्याज का तेल | Balo Ke Liye Best Oil

  • मामाअर्थ प्याज तेल बालों की वृद्धि को बढ़ाता है। रैंडीशल के साथ प्याज तेल का संयोजन बालों के झड़ने को कम करता है।
  • खोए हुए बालों को उगने में बढ़ावा देता है।
  • बालों को मजबूत बनाता है और चमकदार बनाता है।
  • सिर की त्वचा को पोषण देता है।
  • यह तेल पूरी तरह से सल्फेट, पैराबेन, एसएलएस, मिनरल ऑयल, पैट्रोलियम रंगो, सिंथेटिक खुशबू से मुक्त है।

Homemade Hair Growth Oil In Hindi

नीचे वीडियो में जो होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल है। वह आपके बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को उगने में मदद भी करता है। यह ऑयल आपके बालों में एक गज़ब की चमक भी लाता है। इसी के साथ है रूसी की समस्या से भी बचाता है।

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में हमने बेस्ट हेयर ऑयल के बारे में बताया। इन सबके बारे में जानने के बाद आप भली-भांति समझ गए होंगे कि बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? आप ऊपर दिए गए कोई भी तेल अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। इनका दुष्परिणाम आपको नहीं झेलना होगा क्योंकि सभी बालों के लिए बेस्ट हेयर ऑयल हैं।

FAQ

FAQ

1. बालों को लंबा और घना करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए?

बालों के एक अच्छे रूटीन के जरिए आप बालों को घना और लंबा कर सकते हैं। इसके लिए आप हफ्ते में 3 दिन अपने बालों में एक अच्छे हेयर ऑयल से मसाज करें। किसी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को वॉश करें।

बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप बालों के उगने की दवा बायोटीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन यह दवा आप अपने डॉक्टर का परामर्श लेकर करें। बालों को लंबा और घना करने के लिए आप किसी DIY हेयर पैक और हेयर स्पा की भी मदद ले सकते हैं।

2. बाल झड़ने पर कौन सा तेल लगाएं?

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप मामा अर्थ अनियन हेयर ऑयल, भृंगराज ऑयल, सीसा तेल, वाओ अनियन सीड हेयर ऑयल इन सब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3 thoughts on “बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है | जानिए इन बेहतरीन 10 हेयर ऑयल के बारे में”

  1. I am an investor of gate io, I have consulted a lot of information, I hope to upgrade my investment strategy with a new model. Your article creation ideas have given me a lot of inspiration, but I still have some doubts. I wonder if you can help me? Thanks.

    Reply
  2. Your article made me suddenly realize that I am writing a thesis on gate.io. After reading your article, I have a different way of thinking, thank you. However, I still have some doubts, can you help me? Thanks.

    Reply
  3. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

    Reply

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े