Pargent Test कब और कैसे करें- जानिए सभी सवालों के जवाब ।

Pargent Test

Pargent Test- इस पोस्ट में हम Pargent Test, Pregnancy test kit के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, आपके Pregnancy Test के सवालो के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेगे l


इस दुनिया में मां बनना बहुत सौभाग्य की बात माना जाता है । शादी के बाद हर महिला यही चाहती है कि उसके घर में भी नन्ना मुन्ना मेहमान आए । महिला के गर्भवती होने का इंतजार सिर्फ महिला को ही नहीं बल्कि परिवार को भी रहता है । जब महिला गर्भवती होती है तो वह सबसे ज्यादा खुश होती है । कुछ महिलाएं अपना Pargent Test हॉस्पिटल से करवाते हैं, लेकिन अधिकतर महिलाएं आजकल घर में ही Pregnancy test kit  के माध्यम से यह पता लगा लेती है कि वह प्रेग्नेंट है या फिर नहीं l

आज के समय में भी कुछ महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें यह सही जानकारी नहीं है कि उन्हें कब Pargent Test करना चाहिए और कब प्रेग्नेंट टेस्ट नहीं करना चाहिए l इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से ऐसे सभी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं l जो मां बनना चाहती हैं और प्रेग्नेंट टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं l

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह पूरी जानकारी देते हैं कि Pargent Test Kya Hota Hai, Pregnancy test कब करना चाहिए और Pargent Test करने का सही तरीका क्या है l

Also Read This- Pregnancy Me Kya Khana Chahiye, प्रेगनेंसी में ये 5 चीजें मैंने खाई थी, जिससे मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई

Pargent Test

Pregnancy test Kya Hota Hai


जो भी महिलाएं मां बनना चाहती हैं वह इस टेस्ट की सहायता से यह जानकारी पता लगा सकती है कि वह प्रेग्नेंट है या फिर नहीं l प्रेग्नेंट टेस्ट आप घर में भी कर सकते हैं l बाजार में आपको Pargent Test करने के लिए तरह-तरह की Kit मिल जाएंगी l आप कोई भी किट का इस्तेमाल करके प्रेग्नेंट टेस्ट कर सकते हैं l

बहुत महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें यह जानकारी नहीं है कि उन्हें Pargent Test Kaise  और किस समय करना है l हमारी इस Post को पढ़ने के बाद महिलाओं को सभी प्रश्न का जवाब  मिल जाएगा कि प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका और समय क्या है ।

जो भी महिलाएं मां बनना चाहती हैं उन्हें यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि यदि वह घर में अपना Pregnancy test  करना चाहती है तो प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका क्या हो सकता है‌। कुछ महिलाएं गलत तरीके से प्रेग्नेंट टेस्ट  करती हैं । जिस कारण उन्हें यह जानकारी नहीं मिल पाती है कि वह प्रेग्नेंट है भी या नहीं । चलिए अब हम आपको Pargent Test करने का सही समय बताते हैं ।

बहुत महिलाएं ऐसी हैं जो जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहती है‌ । इसीलिए  बार-बार अपना pregnancy test  करती ही रहती हैं । अगर आप भी महिला हैं और मां बनना चाहती हैं, तो हम आपको एक ही सुझाव देंगे कि आप के पीरियड मिस होने के एक हफ्ते बाद ही आप अपना प्रेगनेंट टेस्ट करना l क्योंकि एक्सपर्ट की मानें तो कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जिनमें Periods Miss होने के तीन-चार दिन बाद ही पता चल जाता है कि वह प्रेग्नेंट है या फिर नहीं l

लेकिन कुछ महिलाओं में Pargent Test के सही नतीजे पीरियड मिस होने के 1 सप्ताह बाद तक ही पता चल पाते हैं l इसीलिए हम आप को यही सलाह देंगे कि यदि आपके पीरियड मिस हो गए हैं और पीरियड मिस हुए 1 सप्ताह लगभग हो चुका है, तो आप अपना pregnancy test  कर सकते हैं l यदि आप 1 सप्ताह से पहले अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करेंगे, तो हो सकता है कि आपको सही नतीजे ना मिले l

Also Read Thisजानिए Pregnancy Me Kamar Dard के 5 कारण और 5 उपचार

Right Method To Use Home Pregnancy Test Kit- प्रेगनेंसी टेस्ट किट से प्रेगनेंसी की जांच करने का सही तरीका ।

  • जो भी महिला प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका जानना चाहती हैं, तो वह हमारे द्वारा बताई जा रही पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ कर अपना प्रेग्नेंट टेस्ट अच्छे से कर सकती हैं l
  • यदि आप Pregnancy test kit के अच्छे रिजल्ट चाहते हैं, तो आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि जिस भी प्रेगनेंसी किट को आप ला रही है वह अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए l
  • आजकल मार्केट में कुछ ऐसी किट भी उपलब्ध है जिनके रिजल्ट हंड्रेड परसेंट सही नहीं होते हैं । तो इसलिए पहले जानकारी लेना उसी के बाद आप अच्छे Pregnancy test kit खरीदना ।
  • Pregnancy test kit जब आपके पास आ जाएगी, तो आपको अपना प्रेग्नेंट टेस्ट करने के लिए अपने यूरिन यानी मूत्र का इस्तेमाल करना होगा l
  • महिलाएं ऐसी होती हैं जो किसी भी समय प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेती हैं l जिस कारण उनका रिजल्ट सही तरीके से पता नहीं चल पाता है l
  • इसलिए  एक्सपर्ट की मानें तो यदि महिला सुबह का पहला यूरिन Pargent Test के लिए इस्तेमाल करती है, तो उसके रिजल्ट हंड्रेड परसेंट सही निकलते हैं l
  • इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि जब भी आप अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करे तो आप सुबह-सुबह ही करें l
  • अपना Pregnancy test  करने के लिए आपको अपने यूरिन की 3-4 बूंदें प्रेगनेंसी किट में दिए गए ड्रॉपर पर डालनी होगी l फिर आपको प्रेग्नेंट टेस्ट किट को सीधे ही रखना है l
  • 3 मिनट से 5 मिनट इंतजार करने के बाद आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट को चेक करना है l यदि उसमें दो गुलाबी लाइन है तो आप प्रेग्नेंट है l यदि किट में एक ही लाइन है तो आप प्रेग्नेंट नहीं है l


आप प्रेग्नेंट है या नहीं यह कैसे पता चलेगा ?


हमने आपको अभी ऊपर Pregnancy test kaise Karna Hai, यह जानकारी दी है l अब आपको हम यह बताते हैं कि आपको किस प्रकार से यह पता चलेगा कि आप प्रेग्नेंट है या फिर नहीं l

जब महिला Pregnancy test kit का इस्तेमाल करती हैं तो उनके सामने दो रिजल्ट आ सकते हैं । एक रिजल्ट होगा या तो वह प्रेग्नेंट नहीं होंगी और दूसरा या महिला प्रेग्नेंट होगी । अब आप यह सोच रहे होंगे कि आपको कैसे पता चलेगा कि आप प्रेग्नेंट है या फिर नहीं ।

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप प्रेग्नेंट टेस्ट किट  से प्रेगनेंसी टेस्ट करेंगे, तो  यदि एक पिंक लाइन शो हो रही है तो इसका मतलब कि आप का रिजल्ट नेगेटिव आया है और आप भी प्रेग्नेंट नहीं है‌। यदि Pregnancy Kit   पर दो लाइन गुलाबी बन जाए तो इसका मतलब है कि आपका रिजल्ट पॉजिटिव है और आप प्रेग्नेंट हो ।
  • किसी केस में Pargent Test kit में एक लाइन तो डार्क होती है और एक लाइन हल्के गुलाबी रंग की होती है l अगर ऐसा किसी केस में होता है तो आप खुद को प्रेग्नेंट मान सकते हैं l हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि आपको यह कैसे पता चलेगा कि आप प्रेग्नेंट हो या फिर नही हैं l

निष्कर्ष | Conclusion

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह पूरी जानकारी दे दी है कि Pargent Test Kya Hota Hai, Pregnancy test Kaise Kare और इसके सही रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा l हम उम्मीद करते हैं आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी l यदि आप Pargent Test से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं l

धन्यवाद l

FAQ

FAQ

1. Pargent Test Kit कैसे काम करती है ?

प्रेगनेंसी टेस्ट किट यूरिन में मौजूद HCG मौजूदगी से यह पता लगा लेती है कि महिला प्रेग्नेंट है या फिर नहीं । प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए टेस्ट किट में यूरिन की 3-4 बूंदें डालने होती हैं ।

2. Pargent Test करने के लिए सही समय क्या है?

यदि आप अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहती है, तो पीरियड मिस होने के कम से कम 1 सप्ताह बाद ही आप अपना प्रेग्नेंट टेस्ट करें । तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे ।

3. Home Pregnancy Test करने का कोई नुकसान है या नहीं ?

यदि आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट की सहायता से अपनी प्रेगनेंसी का टेस्ट घर पर ही करते हैं, तो आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा । यह किट पूरी तरह से सुरक्षित है ।

4. Pergent Test किस समय करना सही रहेगा?

यदि आप सुबह के समय प्रेगनेंसी टेस्ट करेंगे, तो आपके लिए अच्छा होगा । एक्सपर्ट की मानें तो सुबह के यूरिन से बिल्कुल हंड्रेड परसेंट रिजल्ट मिलते हैं।

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े