8 Superb Way Of Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi

Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi

महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए ना जाने कितने जतन करती है। लेकिन वह भूल जाती है कि एक महिला के लिए जितना महत्वपूर्ण उसका चेहरा होता है उतना ही महत्वपूर्ण उसके हाथों और पैरों की सुंदरता भी है।

महिलाओं के हाथ और पैरों की सुंदरता और सफाई उनके संपूर्ण सौंदर्य का प्रतीक मानी जाती है। इसके लिए हम आपको मेनीक्योर एंड पैडिक्योर अट होम टिप्स इन हिंदी (Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi) बताने जा रहे हैं।

जैसे खूबसूरत चेहरा महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार करता है। उसी तरह से खूबसूरत पैर और हाथ महिलाओं में उसी आत्मविश्वास के संचार को दोगुना कर देते हैं‌। ब्यूटी दुनिया के इस लेख में हम अपने इसी आत्मविश्वास के संचार को भरने के लिए लेकर आए हैं Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi

पढ़ने का समय नहीं हैं, इस लेख का हिंदी सारांश सुने

Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi

Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi

घर पर हम जो भी होम रेमेडी अपनाते हैं। उसके बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे एक तो उसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता, दूसरा ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता है और उसका जो आउटकम हमें मिलता है वह काफी फेवरेबल होता है।

निम्नलिखित विवरण में आपको Manicure And Pedicure Tips In Hindi जानने को मिलेंगे, वह भी स्टेप्स के साथ। जिन्हें करने से आप पार्लर जैसा रिजल्ट पाएंगें, वो भी बहुत ही कम खर्चे पर। इस प्रोसेस को करने के तमाम इनग्रेडिएंट्स आपके घर में ही मौजूद होंगे। तो आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं होगी।

मैनीक्योर पेडीक्योर और आप चाहे घर पर करें या पार्लर में। इसके कुछ स्टेप्स होते हैं जिन्हें फॉलो करना जरूरी है और इन्हीं स्टेप्स के बाद आप एक कंप्लीट मैनीक्योर, पेडीक्योर कर सकते हैं और वह भी बहुत इफेक्टिव तरीके से। तो चलिए जानते हैं सबसे पहले मेनीक्योर एंड पैडिक्योर के उन स्टेप्स के बारे में।

लेकिन सबसे पहले यहां हम आपको बताना चाहेंगे, आप मेनीक्योर करें या पेडीक्योर। दोनों को करने के स्टेप्स बिल्कुल एक जैसे हैं। यहां हम आपको पैडिक्योर के स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें आप मैनीक्योर में भी यूज कर सकते हैं।

मैनीक्योर पेडीक्योर करने का तरीका | Manicure And Pedicure Steps In Hindi

STEP 1. नेल पॉलिश हटाकर नाखूनों को ट्रिम करें | Homemade Pedicure

  • सबसे पहले आपको अपने पैरों पर लगी जो भी नेल पेंट है उसको नेल रिमूवर की हेल्प से रिमूव करना है।
  • नेल कटर की हेल्प से बड़े हुए नाखूनों को ट्रिम करना है।
  • मैनीक्योर पेडीक्योर करने के लिए एक किट आती है आप चाहे तो उस किट को खरीद सकते हैं।
  • यह किट आपको मैनीक्योर, पेडीक्योर करने में काफी यूजफूल होती है।

STEP 2. बालों को हटाना | Homemade Manicure And Pedicure Recipes

  • आप चाहे मेनीक्योर करें या पैडिक्योर आपकी फिंगर्स पर छोटे-छोटे बाल समय के साथ आते रहते हैं।
  • इन बालों को वैक्स की सहायता से हटाना जरूरी है।
  • वैक्स को गर्म करके उसे बालों वाले एरिया पर लगाएं।
  • अब उसके ऊपर स्ट्रिप्स को रखकर रब करें और अपॉजिट डायरेक्शन में उखाड़े।
  • इससे आपके बाल निकल जाएंगे।
  • यह स्टेप्स आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप वैक्स करना चाहते हैं या नहीं।

STEP 3. नाखूनों के पीलेपन को हटाना | Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi

  • अगर आपके नाखून पीले हैं तो आप यह स्टेप कर सकते हैं।
  • स्टेप को करने के लिए आपको जरूरत होगी एक नींबू की।
  • एक नींबू को कट करना है और उसकी हाफ स्लाइस को अपने नाखूनों पर रब करना है।
  • इस प्रोसेस को करने से आपको डेफिनेटली फर्क दिखाई देगा।

STEP 4. गर्म पानी में अपने पैरों को डुबोना | Home Remedies For Manicure And Pedicure In Hindi

गर्म पानी में अपने पैरों को डुबोना | Home Remedies For Manicure And Pedicure In Hindi
  • इस प्रोसेस को करने के लिए आपको चाहिए एक टब।
  • टब में आपको इतना गरम पानी लेना है जितने में आपके पैर आसानी से डूब जाए और उतना गरम लेना है जितने आपके पैर आसानी से सहन कर सके।
  • ज्यादा गर्म पानी नहीं लेना कि आपको कोई तकलीफ हो।
  • अब इस पानी में आपको 2-3 चम्मच नमक, शैंपू 15 मिमी, शहद 15 मिमी, आधा कटा हुआ नींबू मिलाना है और इसमें अपने पैरों को डिप करके रखना है, कम से कम 5 से 10 मिनट।
  • मैनीक्योर हो चाहे पेडीक्योर, यह स्टेप सबसे अहम होता है क्योंकि यह आपके पैरों को साफ करने के साथ-साथ रिलैक्स भी करता है।

STEP 5. स्क्रब करना | How To Do Pedicure At Home With Natural Ingredients

स्क्रब करना | How To Do Pedicure At Home With Natural Ingredients
  • इस स्टेप को करने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच टूथपेस्ट ,2 चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ी सी चीनी।
  • इन सभी चीजों से एक पेस्ट बनाना है।
  • अब इस पेस्ट से अपने नाखूनों और पैरों की अच्छी तरह से स्क्रबिंग करनी है।
  • पेडीक्योर किट में जो नेल डस्ट रिमूवर टूल होता है उससे अपने नाखूनों के साइड की गंदगी और नाखूनों के अंदर की गंदगी को आप साफ कर सकते हैं।
  • स्क्रबर की सहायता से पैरों की पूरी डेड स्किन को निकाले।
  • जब आपको लाइट फील हो तो समझ लीजिए कि आपके पैरों की जो गंदगी है, वह निकल चुकी है।
  • इसके बाद अपने पैरों को उसी गर्म पानी में डिप करें। टॉवल की सहायता से अपने पैरों को पूछे।

STEP 6. मसाज करना | Pedicure At Home In Hindi

  • इस स्टेप को करने के लिए आपको अच्छे ब्रांड का मॉइश्चराइजर या कोल्ड क्रीम से अपने हाथों व पैरों की मसाज करनी है।
  • अगर आप चाहे तो नारियल के तेल से भी मसाज कर सकते हैं।
  • ये मसाज आपको 5-7 मिनट के लिए करनी है।

STEP 7. DIY डीटैन पैक लगाना | Manicure And Pedicure Steps In Hindi

  • यह स्टेप आपकी स्किन की टेनिंग को दूर करने का काम करता है।
  • सभी स्टेप्स करने के बाद इसमें आपको अपने पैरों पर पैक लगाना होता है।
  • इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए दो चम्मच कॉफी, आधा चम्मच हनी, आधा चम्मच एलोवेरा जेल, और एक कैप्सूल विटामिन ई।
  • अब इन सबको मिलाकर इसका एक पेस्ट बनाना है और इस पेस्ट को अपने हाथ, पैरों की स्किन पर लगाना है।
  • 15 मिनट के बाद इसे साफ पानी से वॉश करना है और तोलिए से अपने पैरों को हाथों को पोंछना है।
  • इसके बाद आपको मॉइश्चराइजर लगाना है।

STEP 8. नेल पेंट लगाना | Pedicure Kaise Kare In Hindi

  • मैनीक्योर, पेडीक्योर में यह सबसे लास्ट स्टेप होता है।
  • इस स्टेप को करने से पहले आप अपने हाथों, पैरों पर मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।
  • यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।
  • अब आपको अपने नेल्स को पेंट करना है।

पेडीक्योर की सामग्री(Ubersuggest)

1. पेडीक्योर किट | पेडीक्योर किट उपकरण के नाम

2. VLCC Pedicure And Manicure Kit | Pedicure Steps In Hindi

3. Scrub | Pedicure At Home To Remove Tan

4. Moisturizer मैनीक्योर की सामग्री (Ubersuggest) | Homemade Pedicure In Hindi

5. Nail Paint | पेडीक्योर की सामग्री(Ubersuggest) | How To Do Pedicure At Home

ऊपर हमने पेडीक्योर की सामग्री बताई है कि पेडीक्योर करने में आपको किन चीजों की जरूरत पड़ती है। अगर पेडीक्योर टूल किट की बात की जाए तो आप होम रेमेडीज के जरिए पेडीक्योर करें या फिर रेडीमेड पेडिक्योर के जरिए। आपको इस किट की जरूरत तो पड़ती ही है।

आप चाहे तो लिंक पर जाकर इस पेडीक्योर किट को खरीद सकते हैं या फिर अपने पसंद की कोई और पेडीक्योर टूट किट ले सकते हैं। ऊपर हमने जो भी प्रोडक्ट्स आपको दिखाए है। आप इन्हें भी खरीद सकते हैं और अपने पसंद का कोई भी प्रोडक्ट इन के विकल्प पर ले सकते हैं।

Pedicure At Home In Hindi Video | How To Do Manicure And Pedicure At Home In Hindi

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में हमने आपको मैनीक्योर, पेडीक्योर करने के स्टेप्स और साथ में ही मैनीक्योर करने में किन चीजों की जरूरत पड़ती है, इन सब के बारे में बताया। स्टेप्स में जो भी इनग्रेडिएंट्स हमने आपको मैनीक्योर, पेडीक्योर करने के लिए बताए हैं, वह बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट देते हैं।

आप चाहें तो इन सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इनकी जगह अगर कोई और विकल्प आपको बेहतरीन लगता है तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने विकल्पों को हमारे साथ भी सांझा करें। कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे इस लेख में बताएं गई होम रेमेडीज का आपके हाथ, पैरों पर क्या फर्क पड़ा, उसको भी हमसे शेयर करे।

ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न | FAQ

FAQ

1. मैनीक्योर क्यों किया जाता है?

हाथों को साफ सुंदर बनाने के लिए मैनीक्योर किया जाता है। मैनीक्योर करने से आपके हाथों की डेड स्किन और टैनिंग रिमूव हो जाती है और नेल्स भी इस प्रोसेस में क्लीन किए जाते हैं। तो मैनीक्योर आपके हाथों की सफाई एवं सुंदरता के लिए बहुत ही लाभकारी है।

2. मैनीक्योर पेडीक्योर में क्या अंतर है?

मैनीक्योर हाथों की सफाई के लिए और पेडीक्योर पैरों की सफाई के लिए किया जाता है। इसमें सिर्फ यही अंतर है। बाकी अगर स्टेप्स की और सामग्री की बात की जाए तो दोनों को करने के लिए सामान सामग्री और सामान स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं।

3. पेडीक्योर के लिए पानी में क्या क्या डालें?

पेडीक्योर के लिए आप पानी में बेकिंग पाउडर या बेकिंग सोडा, हनी, नींबू का रस और शैंपू मिला सकते हैं। यह आपके पैरों की सफाई के लिए बेहतरीन तरीके से काम करते हैं।

4. घर पे पेडीक्योर कैसे करे?

घर पर पेडीक्योर कैसे करें? इसके लिए आप इस लेख को पढ़ें। आपको अपने प्रश्न का उत्तर अवश्य मिलेगा।

2 thoughts on “8 Superb Way Of Manicure And Pedicure At Home Tips In Hindi”

  1. Uma das minhas trilhas preferidas na regiao de Pemberton! Uma critica construtiva para posts relacionados a passeios que envolvem hiking: colocar links educativos como BC Adventure Smart. Sei que nao estao em portugues mas eh importante ressaltar que, embora essas trilhas sejam movimentadas, sao parte de backcountry, muitas vezes sem sinal de celular e eh importante saber como se virar caso alguma coisa de errado.

    Reply

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े