10 Outstanding Dark Circles Home Treatment In Hindi

10 Outstanding Dark Circles Home Treatment In Hindi

आजकल की तनावपूर्ण जिंदगी और प्रदूषित माहौल में हमें बहुत सी शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ता है। उसी में से एक है आंखों के काले घेरे। इसीलिए इस लेख में हम आपको बता रहे हैं डाक सर्कल होम ट्रीटमेंट इन हिंदी (Dark Circles Home Treatment In Hindi)

आंखों के नीचे काले घेरे हमारी सुंदरता को फीका तो करते ही हैं, साथ ही डार्क सर्कल की वजह से हम बीमार भी लगते हैं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय हमारी सुंदरता को फीका होने से बचाते हैं।

डार्क सर्कल से पीड़ित व्यक्ति के मन में सिर्फ यही बात चलती है कि “आंखों के नीचे कालापन कैसे दूर करें” यानी Dark Circle kaise Hataye? डार्क सर्कल का मतलब है कि आंखें और उसके आसपास की मांसपेशियां कमजोर हो रही हैं। ऐसी समस्या से निजात पाने में Dark Circles Home Treatment In Hindi रामबाण इलाज सिद्ध होते हैं।

ब्यूटी दुनिया के इस लेख में बताएं जाने वाले आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय आपकी समस्या का जरूर समाधान करेंगे। इसी विश्वास के साथ पढ़िए पूरा लेख।

सुनने का समय नहीं है? इस लेख का हिंदी सारांश सुनें।

Dark Circles Home Treatment In Hindi

Dark Circles Home Treatment In Hindi

जब आंखों के आसपास की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं तो डाक सर्कल उभरने लगते हैं। आंखों के नीचे कालापन होने के कई कारण है जैसे नींद पूरी ना होना, कम पानी पीना, थकावट की वजह से, सही डाइट न लेने की वजह से, बढ़ती उम्र, धूप में रहने की वजह से आदि।

लेकिन आप इन डाक सर्कल से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो डार्क सर्कल्स को दूर करने में बहुत ही इफेक्टिव होती हैं। तो आइए जानते है Dark Circles Home Treatment In Hindi

1. आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के उपाय के लिए दूध | Dark Circles Treatment In Hindi

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के उपाय के लिए दूध | Dark Circles Treatment In Hindi
  • कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, विटामिन ए,सी, के और प्रोटीन पाया जाता है।
  • यह हमारी स्किन के लिए बहुत ही बेनिफिशियल है क्योंकि यह एक अद्भुत टोनर का काम करता है।
  • रात को सोने से पहले कच्चा दूध रुई के फोहे की मदद से आंखों पर 10 मिनट के लिए लगाएं।
  • आप चाहे तो पानी से वॉश करें अन्यथा ऐसे भी आप सो सकते हैं।

2. काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय नींबू और टमाटर का रस | Dark Circles Removal Tips In Hindi

काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय नींबू और टमाटर का रस | Dark Circles Removal Tips In Hindi
  • यह बात सभी जानते हैं कि टमाटर और नींबू विटामिन सी के बेहतरीन स्त्रोत है।
  • विटामिन सी हमारी स्किन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है।
  • आधा टमाटर व आधा नींबू के रस को मिलाकर दिन में दो से चार बार लगाने से आपको मनचाहा परिणाम मिल सकता है।
  • इससे निकले रस को आप पूरे दिन के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।
  • इस रस को जब आप आंखों के नीचे लगाएं तो 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से आंखों को वॉश कर ले।

3. डार्क सर्कल के उपाय में नारियल का तेल | How To Remove Dark Circles

  • नारियल का तेल एक वर्सेटाइल ऑयल माना जाता है।
  • जो ना सिर्फ आपके बालों के लिए लाभकारी है बल्कि आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में यह अपना महत्वपूर्ण योगदान भी देता है।
  • रात को सोने से पहले चेहरा धोकर नारियल के तेल की मसाज अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में करें।
  • साथ ही बहुत हल्के फिंगर्टिप्स से आंखों की भी मसाज करें।
  • याद रहे इस उपाय को करने के बाद आपको अपना चेहरा धोना नहीं है।

4. आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए आलू का रस | How To Remove Dark Circles At Home Naturally

 आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए आलू का रस | How To Remove Dark Circles At Home Naturally
  • आलू में पोटेशियम और विटामिन सी पाया जाता है जो हमारी स्किन के लिए बहुत ही जरूरी तत्व है।
  • आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें।
  • इस रस को रुई के फोहे की मदद से अपनी आंखों पर तकरीबन 10 मिनट के लिए रखें।
  • बाद में ठंडे पानी से धो लें।

5. आंखों के नीचे काले धब्बे हटाने के लिए बादाम का तेल | How To Remove Dark Circles

  • बादाम के तेल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
  • बादाम का तेल हमारी स्कीन की हर समस्या के लिए एक बहुत ही उम्दा उपाय हैं।
  • रात को सोने से पहले अपना चेहरा धो लें।
  • बादाम के तेल को अपनी उंगलियों के टिप्स पर लेकर आंखों के चारों तरफ सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • इस तेल से मसाज करने के बाद आपको अपना चेहरा धोने की आवश्यकता नहीं है।

6. डार्क सर्कल के उपाय में खीरे का इस्तेमाल | Dark Circles Home Remedy

डार्क सर्कल के उपाय में खीरे का इस्तेमाल | Dark Circles Home Remedy
  • खीरे में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।
  • इसके साथ ही खीरे में विटामिन सी फोलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं।
  • स्किन से संबंधित किसी भी समस्या के इलाज में खीरे का इस्तेमाल विभिन्न तरीकों से किया जाता है।
  • एलोवेरा जेल में खीरे का रस मिलाकर अपनी आंखों पर मसाज करें।
  • कॉफी पाउडर में खीरे का रस मिलाकर भी आप अपने आंखों पर पैक लगा सकते हैं और उसके 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से वॉश कर ले।
  • इसके अलावा खीरे को छीलकर उसकी दो स्लाइस कट करके अपनी आंखों पर 10 मिनट के लिए रखें।
  • और फिर ठंडे पानी से धोएं।
  • यह उपाय ना सिर्फ आपके डाक सर्कल को कम करता है। बल्कि आपके स्ट्रेस को भी कम करता है।
  • इससे आपको मनचाहा परिणाम मिल सकता है।

7. डार्क सर्कल हटाने के लिए टी बैग्स | How To Remove Dark Circle In Hindi

डार्क सर्कल हटाने के लिए टी बैग्स | How To Remove Dark Circle In Hindi
  • पानी को गर्म करने के बाद उसमें एक टीबैग डालें।
  • 2 मिनट तक टी बैग को उसी पानी में पड़ा रहने दे।
  • बाद में उस पानी को फ्रीजर में आइस क्यूब बनने के लिए रख दें।
  • तैयार आइस क्यूब को कॉटन के कपड़े में रखकर उसे आप अपनी आंखों पर धीरे-धीरे मसाज करें।
  • यह उपाय बहुत बढ़िया परिणाम देता है।

8. आंखों के नीचे कालेपन को हटाने में एलोवेरा जेल | Dark Circles Remedy

  • इस उपाय को करने के लिए आप कोई सा भी एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फिर चाहे वह प्राकृतिक हो या कृत्रिम।
  • इसे आप फेस वॉश करने के बाद सुबह शाम डायरेक्ट अपने पूरे फेस पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • और हल्के हाथों से अपने चेहरे के साथ-साथ अपनी आंखों के चारों तरफ मसाज कर सकते हैं।

9. डार्क सर्कल के उपाय में अरंडी का तेल | Dark Circles Home Remedies

  • अरंडी का तेल (castor oil) भी नारियल के तेल की तरह वर्सेटाइल माना जाता है।
  • जो आपके बालों के साथ-साथ आपकी स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है और स्किन से रिलेटेड बहुत सी समस्याओं का समाधान भी करता है।
  • रात को सोने से पहले अरंडी के तेल की मसाज अपने पूरे चेहरे पर आप कर सकते हैं
  • इसी तेल को फिंगर टिप्स पर लेकर बिल्कुल हल्की हल्की मसाज अपनी आंखों के चारों तरफ भी कर सकते हैं।
  • नोट अरंडी के तेल की कंसिस्टेंसी बहुत थिक होती है। इसीलिए आप इसमें नारियल का तेल या बादाम का तेल मिला सकते हैं।

10. आंखों के नीचे काले घेरे के लिए नींबू शहद | Dark Circles Home Treatment

आंखों के नीचे काले घेरे के लिए नींबू शहद | Dark Circles Home Treatment
  • सबसे पहले आपको अपना चेहरा धोकर सुखाना है।
  • इस उपाय को करने के लिए आपको आधे नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाना है।
  • इस मिक्चर को आप पूरा दिन फ्रीज में स्टोर करके रख सकते हैं।
  • इसे आपको दिन में दो से तीन बार अपनी आंखों के चारों ओर लगाना है। हल्की हल्की मसाज करनी है।
  • अप्लाई करने के 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लेना है।

निष्कर्ष | Conclusion

डार्क सर्कल्स अस्थाई होते हैं और हमारे सही कदम उठाने से ठीक भी हो जाते हैं l लेकिन ज़रूरी यह है कि हम समय रहते ही सही कदम उठाएं l इसके लिए कई तरह के इलाज के साथ ही घरेलू नुस्खों की भी मदद ली जा सकती है l हम अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव लाकर भी आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को कम कर सकते हैंl ऊपर बताए गए Dark Circles Home Treatment In Hindi में से आप कोई भी उपाय फॉलो कर सकते हैं।

Last update on 2023-07-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े