Baal Badhane Ka Tarika Hindi Me। 11 Priceless Ways To Grow Your Hair Faster

Baal Badhane Ka Tarika Hindi Me

लंबे, घने, स्वस्थ, मुलायम, और चमकदार बाल सबको बेहद पसंद होते हैं। लेकिन आजकल के प्रदूषित, मिलावटी एवं तनावपूर्ण माहौल में इन्हें पाना और मेंटेन करना बेहद मुश्किल बन गया है। लेकिन आपकी थोड़ी सी Badhane Ka Tarika Hindi Me बता रहे है। ये Baal Lambe Karne ke Tips आपकी लम्बे बाल वाली इच्छा को जरूर पूरा करेंगे। नीचे बताए गए उपायों से ना सिर्फ आपके बाल लंबे होंगे बल्कि आपके बालों से संबंधित बहुत ही समस्याएं जैसे बालों में डैंड्रफ का होना, बालों का झड़ना आदि। इन सारी समस्याओं का समाधान भी होगा।

Beauty Duniya Poadcast

पढ़ने का समय नहीं है? इस लेख का हिंदी सारांश सुनें।

तो आइए जानते हैं-

Table of Contents

Baal Badhane Ka Tarika Hindi Me। Hair Growth Home Remedies In Hindi

नारियल के दूध से बालों को लंबा करना । Coconut Milk For Hair Growth In Hindi

नारियल के दूध से बालों को लंबा करना । Coconut Milk For Hair Growth In Hindi
  • आप नारियल का दूध सूखे नारियल के सफेद हिस्से को अच्छे से कस कर निकाल सकते हैं।
  • इस दूध में प्रोटीन, जिंक, विटामिन, आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
  • तो यह बालों को लंबा करने में खास भूमिका निभाता है।
  • इस दूध से बालों की मसाज करें।
  • 1 घंटे के बाद शैंपू से बाल धो लें।

2. बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय : अदरक । Ginger For Hair Growth In Hindi

 बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय : अदरक । Ginger For Hair Growth In Hindi
  • अदरक में एंटीबैक्टीरियल व एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो हमारे बालों की बहुत सी समस्याओं का निवारण करते हैं।
  • अदरक के रस को नारियल के तेल में मिलाकर हफ्ते में तीन बार मालिश करें।
  • और 1 घंटे के बाद शैंपू कर लें।

3. बालों के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल । Curry Leaves For Hair Growth In Hindi

  • 15 से 20 करी पतियों को 50 मिली नारियल के तेल में मिलाकर उबालें।
  • जब पत्तियां हल्के भूरे रंग की हो जाएं, गैस की फ्लेम को बंद कर दें।
  • और तेल को ठंडा होने के बाद छाने।
  • इस तेल को आप लंबे समय के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।
  • हफ्ते में तीन बार इस ऑयल से स्कैल्प की मसाज करें और 1 घंटे के बाद शैंपू कर लें।

4. जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके में चावल का पानी । Baal Lambe Karne Ke Nuskhe

जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके में चावल का पानी । Baal Lambe Karne Ke Nuskhe
  • एक कटोरी चावल में दो कटोरी पानी डालें।
  • इसमें दो नींबू की स्लाइस डालकर पूरी रात के लिए रखें।
  • अगली सुबह इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर ले।
  • और अब इस पानी से अपनी स्कैल्प पर स्प्रे करें।
  • 2 घंटे के बाद शैंपू करें।

5. बाल बढ़ाने का आसान तरीका । Methi dana se baal Lambe Kare

Methi dana se baal Lambe Kare । बाल बढ़ाने का आसान तरीका
  • 20 से 30 मेथी के दाने एक गिलास पानी में डालकर रात भर के लिए रख दें।
  • अगली सुबह इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरे।
  • इस पानी को स्प्रे बोतल की मदद से अपनी स्कैल्प पर छिड़के।
  • आप चाहे तो 2 घंटे बाद शैंपू कर सकते हैं।
  • लेकिन इस पानी के छिड़काव के बाद यह जरूरी नहीं है कि आप शैंपू करें।
  • यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।

6. बाल लंबे करने के टोटके प्याज का रस । Gharelu Nuskhe In Hindi For Long Hair

बाल लंबे करने के टोटके प्याज का रस । Gharelu Nuskhe In Hindi For Long Hair
  • प्याज की मात्रा आपके बालों पर निर्भर करती है।
  • अगर आपके बाल लंबे हैं तो चार से पांच प्याज को छीलकर अच्छी तरह से धोने के बाद कांटे।
  • 15 से 20 करी पत्ता भी आप डाल सकते हैं।
  • अब मिक्सी में ग्राइंड करें।
  • छलनी से इस पेस्ट को अच्छी तरह से छानकर रस निकालें व चुटकी भर पिसी काली मिर्च मिलाएं।
  • रुई के पोहे की मदद से इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं।
  • और 1 से 2 घंटे के बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें।
  • यह बाल लंबे करने का टोटका आपके सिर्फ बाल ही लंबे नहीं करता बल्कि आपके बालों को झड़ने से भी रोकता है।

7. Baal Lambe Karne Ke Tips : Flax Seed ( अलसी के बीज)

  • अलसी बालों के लिए संजीवनी का काम करती है।
  • एक गिलास (200मिली) उबलते हुए पानी में 20 ग्राम अलसी के बीज डालकर तब तक चलाएं जब तक इससे आपको जेल के रूप में लिक्विड ना मिल जाए।
  • इस जेल में दो चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इस जेल में आप दो विटामिन ई के कैप्सूल, आधा कटा हुआ नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
  • तैयार जेल को अपने बालों की स्कैल्प पर लगाने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ पर भी लगाएं।
  • और किसी शावर कैप या पॉलिथीन से अपने बालों को कवर कर ले।
  • 2 घंटे के बाद शैंपू करें।
  • इससे आपके बालों को मजबूती मिलती है और बाल लंबे होते हैं।

8. Baal Mote Aur Lambe Karne Ka Tarika : Egg

Baal Mote Aur Lambe Karne Ka Tarika : Egg
  • इस उपाय को करने के लिए आपको दो अंडे चाहिए।
  • 2 अंडों को तोड़कर उसके अंदर का पीला भाग भी निकाल कर अच्छी तरह से फेटे।
  • अब इसमें दो चम्मच नारियल तेल या कैस्टर ऑयल मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • हल्की हल्की मसाज करें।
  • अपनी सहूलियत के लिए आप शावर कैप पहन सकते हैं या किसी पॉलिथीन से अपने सिर को कवर कर सकते हैं।
  • इस मिश्रण को लगाने के 2 घंटे के बाद अपने बालों को धोलें।
  • नोट अंडे की स्मेल को थोड़ा कम करने के लिए आप इसमें एक नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

9. कलौंजी के बीजों से बालों को लंबा करना । Baal Kale Lambe Karne Ka Tarika

  • इस उपाय को करने के लिए आप कलौंजी के बीजों से एक हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं।
  • लगभग 20 ग्राम कलौंजी में 5-6 चम्मच नारियल का तेल और 3-4 चम्मच दही डालें।
  • फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह से ग्राइंड करें।
  • इस मिश्रण में आप आधा नींबू का रस व 2 विटामिन ई के कैप्सूल भी मिला सकते हैं।
  • इसे अप्लाई करने के 2 से 3 घंटे के बाद अपने बालों को वॉश कर ले।
  • इस उपाय को करने से आपके बाल लंबे होंगे।
  • कलौंजी के बीजों से अपने बालों को काला करने के लिए आप 100 मिली नारियल के तेल में 1 से 2 चम्मच कलौंजी के बीज व 15-20 करी पत्ती डालें।
  • और इसे गैस पर गरम करने के लिए रख दें।
  • इस मिश्रण में आप 2-3 चम्मच अरंडी का तेल, 2-3 चम्मच मेथी दाना मिलाकर तब तक पकाएं जब तक यह हल्के भूरे रंग का ना हो जाए।
  • तेल को छानकर किसी साफ बोटल में स्टोर कर लें।
  • इस तेल को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।
  • लगाने के 1 घंटे के बाद अपने बालों को धो लें।

10. Baal Lambe Karne Ka Tarika Aloe Vera Se

 Baal Lambe Karne Ka Tarika Aloe Vera Se
  • इस उपाय को करने के लिए आप प्राकृतिक और रेडीमेड एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल से अपने स्कैल्प की हल्के हल्के हाथों से मसाज करें।
  • और 1 घंटे के बाद पानी से वॉश कर ले।
  • आप चाहे तो शैंपू भी कर सकते हैं।

बाल बढ़ने की दवा । Bal Badhane Ki Dawai

Baal Lambe Karne Ka Oil In Hindi

जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके। How To Make Onion Hair Oil

निष्कर्ष। Conclusion

उपरोक्त बताए गए सभी उपाय बहुत बढ़िया परिणाम देते हैं। अगर फिर भी इसका परिणाम आपको सकारात्मक परिणाम नहीं देता तो आप अपना मेडिकल जांच कराएं। और बाल न बढ़ने का कारण पता करें और फिर डाक्टर की सलाह के अनुसार चले।

ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न । FAQ

FAQ

1. बालों के विकास के लिए कौन से पोषक तत्व जरूरी हैं?

बालो की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं उसके लिए जरूरी पोषक तत्व कुछ इस प्रकार हैं :
● बायोटिन
● फोलिक एसिड
● विटामिन-ई
● आयरन
● प्रोटीन
● विटामिन-ए
● विटामिन-बी
● विटामिन-सी
● विटामिन-डी

2. एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, कैसे?

बालों का उगना, बालों का लंबा होना या बालों के झड़ने को रोकना। यह कोई एक ही रात में संभव होने वाली प्रक्रिया नहीं है। इस प्रक्रिया में टाइम लगता है।

3. Castor Oil Se Baal Lambe Karne Ka Tarika

अरंडी का तेल (Castor Oil) बालों की विभिन्न समस्याओं के समाधान में इस्तेमाल किया जाने वाला तेल है। फिर चाहे वह डैंड्रफ की हो, बाल झड़ने की या बाल लंबा करने की। अरंडी के तेल में नारियल का तेल और थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाकर, हल्का गुनगुना करके अपनी स्कैल्प की मसाज करें। 1 घंटे के बाद आप शैंपू कर सकते हैं।

Last update on 2023-07-18 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

2 thoughts on “Baal Badhane Ka Tarika Hindi Me। 11 Priceless Ways To Grow Your Hair Faster”

  1. बाल बढ़ाने से सम्बन्धित काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने धन्यवाद 🙏

    Reply

Leave a Comment

इन्हें भी पड़े